नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनिवासन को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की 24 अप्रैल को होने वाली मीटिंग में श्रीनिवासन को भेजे जाने पर आपत्ति जाहिर करते हुए मीटिंग में जाने से मना कर दिया है.
कोर्ट ने मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए BCCI की ओर से कार्यकारी ज्वाइंट सेकेट्री अमिताभ चौधरी और CEO राहुल जौहरी को हिस्सा लेने का आदेश दिया है. 24 अप्रैल को ICC की मीटिंग में क्या BCCI की ओर से कोई अयोग्य व्यक्ति भाग ले सकता है या नहीं, सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा था.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया था कि जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक BCCI और राज्य संघ के पदाधिकारी नहीं हो सकते वो क्या ICC जा सकते हैं ? दरअसल BCCI में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासनिक कमेटी ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर कहा था कि ICC की मीटिगं में भाग लेने के लिए राज्य संघों ने श्रीनिवासन और निरंजन शाह को नामांकित किया है.
जबकि दोनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक अयोग्य करार हो गए हैं।13 अप्रैल को BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग होगी।ऐसे में सुप्रीम कोर्ट अयोग्य व्यक्तियों के मीटिंग में जाने पर अपना आदेश सुनाया है.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 13 अप्रैल की मीटिंग पर रोक नहीं लगाई लेकिन साफ कर दिया कि मीटिंग में जो भी फैसला होगा वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ही निर्भर करेगा।