RCBvsRPS: पुणे ने 27 रनों से जीता मैच

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे की टीम ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में पुणे की टीम ने 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी.

Advertisement
RCBvsRPS: पुणे ने 27 रनों से जीता मैच

Admin

  • April 16, 2017 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अाईपीएल सीजन 10 के 17वें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस के 162 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच को आरपीएस ने 27 रनों से जीत लिया. आरसीबी की टीम ने  20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी. टीम की ओर से एबी डीविलियर्स ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली.
 
– चौथे विकेट के रुप में आउट हुए केदार जाधव ने 22 गेंद में 18 रनों की पारी खेली. जाधव को जयदेव उनादकट ने बोल्ड आउट किया. 
 
-तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एबी डीविलियर्स ने 30 गेंद में 29 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 छक्का भी लगाया. धोनी की शानदार विकेट किपिंग की बदौलत डीविलियर्स को ताहिर ने चलता किया.
 
– ओपनिंग करने आए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी इस मैच में खामोश दिखा.कोहली 28 रन के स्कोर पर स्कोक्स की गेंद पर कैच आउट हुए. कोहली ने 19 में 3 चौके और 1 छक्के लगाए. इससे पहले दूसरे नंबर के बैट्समैन मनदीप सिंह भी आज अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शुन्य के स्कोर पर ठाकुर का शिकार बने.
 
– पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे की टीम ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया है. पुणे की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी. टीम की ओर से राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली.
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम-
क्रिस गेल, शेन वाटसन, एबी डीविलियर्स, विराट कोहली, स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव, हर्षल पटेल, सैमुअल बद्री, श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चहल, मनदीप सिंह, इकबाल अब्दुल्ला, एडम मिल्ने, सचिन बेबी, पवन नेगी, लोकेश राहुल, अनिकेत चौधरी, और बिली शामिल है.
 
राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम- 
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, राहुल त्रिपाठी, लॉकी फर्ग्युसन, अंकित शर्मा, राहुल चाहल, इमरान ताहिर और शर्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.

Tags

Advertisement