नई दिल्ली: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे की टीम ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया है. पुणे की टीम ने 20 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी.
– इससे पहले बेन स्टोक्स 2 रन के स्कोर पर और शर्दुल ठाकुर शुन्य पर चलता बने, इन दोनों की इन दोनों ही बैट्समैन को मिल्ने ने आउट किया. जबकि डेनियल क्रिश्चियन को 1 रन के स्कोर पर अरविंद ने आउट किया.
-खराब फार्म में चल रहे धोनी का शुरुआत में लय में दिखा, लेकिन वो एक बार फिर फार्म को वापस लाने में असफल रहे. धोनी ने 25 गेंद में 28 रन को योगदान दिया, इसमें 3 चौके ओर 1 छक्के शामिल हैं.
– वहीं दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने 3 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली. राहुल पवन नेगी का शिकार बने.
– ओपनिंग करने आए अजिंक्य रहाणे 30 के स्कोर पर बंदी ने आउट किया. रहाणे ने अपनी पारी में कुल पांच चौके लगाए.
-आईपीएल सीजन 10 का 17वें मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया है. यह मैच बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
मैच की स्थिति की बात करें तो यह मैच दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है, क्योंकि दोनों ही टीमें अभी भी प्वाइंट्स टेबल में टॉप फाइव से बाहर हैं. क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज होने के बाद भी रॉय चैलेंजर्स बेंगलोर ने 4 में केवल एक मैच जीता है.
बाकी 3 मैचों में इसको हार का सामना ही करना पड़ा है. दूसरी ओर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें से 1 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है.
राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, राहुल त्रिपाठी, लॉकी फर्ग्युसन, अंकित शर्मा, राहुल चाहल, इमरान ताहिर और शर्दुल ठाकुर.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम-
क्रिस गेल, शेन वाटसन, एबी डीविलियर्स, विराट कोहली, स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव, हर्षल पटेल, सैमुअल बद्री, श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चहल, मनदीप सिंह, इकबाल अब्दुल्ला, एडम मिल्ने, सचिन बेबी, पवन नेगी, लोकेश राहुल, अनिकेत चौधरी, और बिली शामिल है.