नई दिल्ली: नीतीश राणा और पोलार्ड की धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुजरात लांयस पर 6 विकेट से जीत दर्ज की है. गुजरात लायंस के 176 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवर में 177 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
– टीक के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में नवाद 40 रनों की धमाकेदार पारी खेली. रोहित ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 1 छक्के लगाए. दूसरे छोर साथ देने आए हार्दिक पांड्या ने 6 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल है.
– किरोन पोलार्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 39 रनों की धमाकेदार पारी खेली, पोलार्ड ने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए. लेकिन 18वें ओवर में एंड्रयू टाइ की गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे.
– मुंबई की ओर से अर्धशतक जमाने वाले नीतीश राणा ने 53 रन बनाए. राणा ने अपनी धुआंधार पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए.
– इससे पहले तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नीतीश राणा ने 36 गेंद में 4 चौकों और 2 छक्के की मदद से 53 रनों का योगदान दिया. नीतीश का विकेट एंड्रयू टाइ ने लिया.
– ओपनिंग करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, वे बिना खाता खोले आउट हो गए, पार्थिव का विकेट प्रवीण कुमार ने लिया.
मुंबई इंडियंस टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, पोलार्ड, क्रुनल पंड्या, हरदीप पंड्या, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लेनाघन और जसप्रीत बुमराह.
गुजरात लायंस टीम-
सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्कलम, जेशन रॉय, ड्वेन स्मिथ, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, एंड्रयू टाइ, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी, दिनेश कार्तिक, प्रवीण कुमार और बेसिल थंपी.