Categories: खेल

GLvsMI: मुंबई को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 के 16वें मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात लायंस की टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने सामने जीत के लिए 177 रनों का स्कोर दिया है.
– दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 48 रनों की शानदार पारी खेली, उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुल 26 गेंदों का सामना किया जिसमें 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए. दूसरे छोर पर उनका साथ देने आए जेसन रॉय ने 7 गेंद में 14 रनों की पाकी खेली, उनकी पारी में एक चौके और एक छक्के शामिल हैं.
– पांचवे ओवर में बैटिंग करने आए दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद में शानदार 48 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.
-चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने इशान किशन ने 14 गेंद पर 11 रन का योगदान दिया. किशन को मिशेल मैकक्लेनाघन ने बाउंड्री पर क्रुनल पंड्या के हाथों कैच करवाया. इस तरह से इम मैच में किशन मैकक्लेनाघन का दूसरा शिकार बने.
– गुजरात लायंस के ओपनर ओर विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम  44 गेंद में 65 रनों के स्कोर पर मलिंगा की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. मैक्कलन ने अपनी पारी में कुल 6 चौके और 3 छक्के लगाए.
– कप्तान सुरेश रैना ने 28 के स्कोर पर हरभजन सिंह की गेंद पर कैच आउट हुए. सुरेश रैना ने अपनी पारी के दौरान 2 बाउंड्री लगाई जिसमें दोनों ही छक्के शामिल हैं.
– ओपनिंग करने आए ड्वेन स्मिथ शून्य के स्कोर पर आउट हुए. उनका विकेट मिशेल मैकक्लेनाघन ने लिया.
आईपीएल के प्वाइंट्स टेबल की बात करे तो गुजरात लायंस 2 अंक के साथ सातवें स्थान पर. टीम  के लिए यह मैच बेहद खास है, क्योंकि इस सत्र में गुजरात लायंस की टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है.
गुजरात के कप्तान सुरेश रैना को प्वाइंट्स टेबल में उपर आना है तो इस मैच को जीतन जरूरी है. दूसरी ओर विरोधी टीम मुंबई इंडियंस ने अब तक कुल 4 मैचे खेले हैं, जिसमें 3 में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल 6 अंक के साथ में दूसरे स्थान पर है. मुंबई इंडियन अगर यह मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वो प्वांइट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज हो जाएगी.
ऐसी है टीम की स्थिति
टीम की स्थिति की बात करे तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन अभी भी जारी है. जबकि निचले क्रम के बल्लेबाज किरोन पोलार्ड का बल्ला भी शांत है. ऐसे में टीम को शिर्ष पर पहुंचाने के लिए इन दोनों ही बल्लेबाजों का लय में आना बहुत जरूरी है.
दूसरी ओर गुजरात लायंस की टीम के एक दो बल्लेबाजों को छोड़ दे तो बाकी बचे बल्लेबाज अभी तक फिसड्डी ही साबित हुए हैं. कप्तान सुरेश रैना की बात करे तो उन्होंने केवल एक मैच में रन बनाए हैं बाकि बचे दो मैच में उनका भी बल्ला शांत है.
गुजरात लायंस टीम-
सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्कलम, जेशन रॉय, ड्वेन स्मिथ, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, एंड्रयू टाइ, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी, दिनेश कार्तिक, प्रवीण कुमार और बेसिल थंपी.
मुंबई इंडियंस टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, कायरान पोलार्ड, क्रुनल पंड्या, हरदीप पंड्या, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लेनाघन और जसप्रीत बुमराह.

 

admin

Recent Posts

“घर पर आटा ही नहीं है”, टीचर ने पूछा काम क्यो नहीं किया तो बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, सुन कर रो पड़ेंगे

फिरोजपुर के कस्बा ममदोट के साथ लगते गांव सैदे के नोल के एक नर्सरी कक्षा…

6 minutes ago

कॉन्सर्ट के बाद दिलजीत दोसांझ ने निमरत कौर से पूछा सवाल, एक्ट्रेस का जवाब छू लेगा दिल

निमरत कौर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ के पुणे में हुए लाइव शो…

10 minutes ago

ऐसी भी क्या जल्दी…टिफिन निकालकर बच्चे ने ठूंस ली एक साथ 3 पूड़ियां, फिर जो हुआ जान कर रह जाएंगे हैरान

तेलंगाना के हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…

28 minutes ago

न कपूर, न खान, ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर फैमिली के बेटे की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग

मीडिया के अनुसार, भूषण कुमार के परिवार की कुल संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये है. कुमार…

29 minutes ago

गणतंत्र नहीं , बंदूक तंत्र है भाजपा का चुनावी मंत्र, संभल हिंसा पर सपा ने योगी को बोला बौखलाया सुल्तान

सपा ने पोस्टर में लिखा कि प्रभुता के आवेश में बौखलाया है सुल्तान, सांप्रदायिकता की…

39 minutes ago

हैरी पॉटर फेम को मिला बेस्ट एक्टर का पुरस्कार, यहां देखें 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए 21 देशों के कुल 56 कलाकारों को नामित किया…

47 minutes ago