सिंगापुर: सिंगापुर ओपन के फाइनल मुकाबले में दो भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत के बीच कांटे की टक्कर देखी गई. इस मुकाबले में किदांबी श्रीकांत पर बी साई प्रणीत भारी पड़े और सिंगापुर ओपन खिताब के साथ ही अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीत कर इतिहास रच दिया. प्रणीत ने किदांबी को 17-21, 21-17, 21-12 से मात दी.
बैडमिंटन इतिहास में ये पहला मौका था जब दो भारतीय खिलाड़ियों ने किसी सुपर सीरीज के फाइनल में एक दूसरे का सामना किया. इस एतिहासिक मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने पहला गेम अपने नाम किया. पहले गेम में श्रीकांत ने 21-17 से प्रणीत को मात दी. पहले गेम के बाद प्रणीत ने मुकाबले में जोरदार तरीके से वापसी करते हुए दूसरा गेम अपने नाम किया. दूसरे गेम में प्रणीत ने श्रीकांत को 21-17 से मात दी.
दर्ज की जीत
इसके बाद फाइनल मुकाबले में तीसरे और आखिरी गेम में दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी जी जान लगा. आखिरी गेम में बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत पर भारी पड़े और फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की. आखिरी गेम प्रणीत ने 21-12 से अपने नाम किया.
फाइनल में एंट्री
इससे पहले हैदराबाद के 24 साल के किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका गिन्टिंग को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. 42 मिनट तक चले इस मुकाबले में उन्होंने एंथनी को 21-13, 21-14 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की. श्रीकांत ऐसे इकलौते भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने इससे पहले दो सुपर सीरीज खिताब अपने नाम किए हों. उनके नाम चाइना ओपन 2014 और इंडिया ओपन 2015 का खिताब दर्ज है.
वहीं आंध्र प्रदेश के बी साई प्रणीत ने अपना पहला सुपर सीरीज फाइनल मुकाबला है. प्रणीत कोरियाई खिलाड़ी किउन को मात देकर फाइनल में पहुंचे थे. 38 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में प्रणीत ने ली दॉन्ग किउन को 21-6, 21-8 से मात दी थी.
सिंधु का सफर खत्म
पुरुष में प्रणीत और श्रीकांत ने जहां फाइनल तक का सफर तय किया. वहीं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ओर रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता पीवी सिंधु भी ये टूर्नामेंट खेल रही थीं. हालांकि सिंधु को सिंगापुर ओपन में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मॉरिन ने हार का सामना करना पड़ा. मॉरिन ने सिंधु को 21-11, 21-15 से हराकर टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया.