कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में केकेआर ने 17 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज शिखर धवन एक ऐसा जबरदस्त शॉट खेला की अपनी ही टीम का नुकसान कर बैठे.
हैदराबाद की ओर से धवन ने 22 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 4 चौके भी लगाए. पारी खे दौरान धवन ने कई शानदार शॉट भी खेले लेकिन उनके एक शॉट ने सुर्खियां बटोर ली. ये शॉट हैदराबाद की अपनी के लिए काफी मंहगा भी साबित हुआ.
लैपटॉप पर लगी गेंद
दरअसल, मैच के दौरान कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर धवन ने स्लिप के ऊपर से शॉट खेला. ये गेंद एक टप्पा खाकर बाउंड्री लाइन के पार चली गई. गेंद सीधे सनराइजर्स हैदराबाद टीम के डगआउट में गई. जहां यह जाकर वीडियो एनालिस्ट के लैपटॉप पर लगी.
झेलना पड़ा नुकसान
जिससे लैपटॉप की स्क्रीन को काफी नुकसान पहुंचा है. शॉट इतना तेज था कि स्क्रीन का एक हिस्सा पूरी तरह से काला हो गया. धवन के इस शॉट के मारने के बाद वीडियो एनालिस्ट गेंद से बचने के लिए खुद तो अलग हट गए लेकिन लैपटॉप वहीं रहा जिससे उन्हें ये नुकसान झेलना पड़ा.
बता दें कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट खोकर 172 रन बनाए. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी और हार का सामना करना पड़ा.