Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बिना छक्का लगाए सैम बिलिंग्स ने जड़ी फिफ्टी, ये है 15वें मैच की 10 बड़ी बातें

बिना छक्का लगाए सैम बिलिंग्स ने जड़ी फिफ्टी, ये है 15वें मैच की 10 बड़ी बातें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 15वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया.

Advertisement
  • April 16, 2017 3:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 15वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को 51 रनों से मात देकर जीत दर्ज की.
 
ये रही मैच की खास बातें…
 
1. दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जो कि अंत में जाकर सही साबित हुआ.
 
2. दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए.
 
3. जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए और हार का सामना करना पड़ा.
 
4. दिल्ली की ओर से सैम बिलिंग्स ने अर्धशतकिय पारी खेली. बिलिंग्स ने 40 गेंदों का सामना कर 9 चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली.
 
5. सैम बिलिंग्स ने अपनी अर्धशतकिय पारी में एक भी छक्का नहीं लगाया.
 
6. आखिर के ओवरों में दिल्ली की तरफ से कोरी एंडरसन ने ताबड़तोड़ पारी खेली. 22 गेंदों पर खेली गई अपनी पारी में एंडरसन ने शानदार 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 39 रनों की पारी खेली.
 
7. दिल्ली की ओर से क्रिस मॉरिश ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
 
8. पंजाब की तरफ से अक्सर पटेल ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली. 29 गेंदों में खेली गई इस पारी में पटेल ने शानदार 3 छक्के और 1 चौका लगाया. पटेल के अलावा किसी  भी किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज ने इस मैच में छक्का नहीं जड़ा.
 
9. दिल्ली की जहां ये लगातार दूसरी जीत थी तो वहीं पंजाब को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
 
10. इस मैच में कुल 8 छक्के लगे. इनमें से दिल्ली ने 5 छक्के लगाए तो वहीं पंजाब की तरफ से 3 छक्के लगे.

Tags

Advertisement