Categories: खेल

भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, किसका संडे होगा सुपर संडे ?

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन के लिए शनिवार का दिन स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. इस दिन सिंगापुर सुपर सीरीज़ के फाइनल में दो भारतीयों को पहुंचने का अवसर मिला. बी.साई प्रणीत और किदाम्बी श्रीकांत ने वह कर दिखाया, जो उनसे पहले चीन, इंडोनेशिया और डेनमार्क के खिलाड़ी ही कर पाए थे. अब इन दोनों में से किसका संडे सुपर-संडे होगा, देखना दिलचस्प होगा.
दिग्गजों को हराया
अच्छी बात यह है कि दोनों भारतीयों ने धाकड़ प्रतिद्वंद्वियों को हराकर यह कमाल किया है. प्रणीत ने जिन कोरियाई खिलाड़ी ली डोंग क्यून को एकतरफा मुक़ाबले में हराया है, वह तीन बार के कोरियाई मास्टर्स ग्रां प्री विजेता हैं जबकि श्रीकांत से हारने वाले इंडोनेशियाई खिलाड़ी एंथनी सिनिसुक न सिर्फ यूथ ओलिम्पिक के कांस्य पदक विजेता थे, बल्कि वह अपने करियर के तीसरे सुपर सीरीज़ फाइनल खेलने के करीब थे.
प्रणीत का पलड़ा भारी
अब इन दोनों दिग्गजों में से मौजूदा फॉर्म को देखते हुए प्रणीत का पलड़ा भारी नज़र आता है क्योंकि न सिर्फ वह शानदार फॉर्म में हैं बल्कि अपने करियर में वह कई दिग्गजों को हरा चुके हैं. इस साल जनवरी में सैयद मोदी ग्रां प्री के फाइनल में पहुंचकर उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया था. वहीं श्रीकांत इंडिया ओपन के पहले राउंड में हार गए थे.
उलटफेर में माहिर
दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को हराने के मामले में दोनों का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. प्रणीत ने जहां पूर्व ऑल इंग्लैंड चैम्पियन मोहम्मद हफीज़ को हराने के अलावा पूर्व वर्ल्ड और ओलिम्पिक चैम्पियन मलयेशिया के तौफीक हिदायत और वर्ल्ड नम्बर वन मलयेशिया के ही ली चांग वेई को हराकर बड़े उलटफेर किए हैं, वहीं श्रीकांत ने दो बार के ओलिम्पिक चैम्पियन चीन के लिन डान को एक मुक़ाबले में हराकर सनसनी फैला दी थी. तब वह इस जीत के साथ सुपर सीरीज़ जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी साबित हुए.
प्रणीत ने 2014 में चाइना ओपन सुपर सीरीज़ प्रीमियर खिताब जीता और फिर इससे अगले वर्ष इंडिया सुपर सीरीज़ खिताब अपने नाम किया और रियो ओलिम्पिक में उन्होंने अपनी चुनौती क्वॉर्टर फाइनल तक रखी.
श्रीकांत के पक्ष में फिटनेस
श्रींकांत के पक्ष में उनकी फिटनेस है. इसी की बदौलत सेमीफाइनल में एक समय पांच अंकों से पिछड़ने के बावजूद उन्होंने बाज़ी पलट दी. उनके साथ दिक्कत यह है कि उनका प्रदर्शन एक सा नहीं रहता. बहुत जल्दी-जल्दी उनके प्रदर्शन में उतार चढ़ाव आते हैं. पिछले टूर्नामेंट में वह हारते हैं तो उससे अगले ही टूर्नामेंट में वह फाइनल में अपनी धाकड़ एंट्री दर्ज करते हैं. वहीं प्रणीत हाल ही में अपने कंधे की इंजरी से लौटे हैं.
अलग-अलग तकनीक
जहां तक कि दोनों के तकनीकी पक्ष का सवाल है, प्रणीत की खूबी उनके सूझबूझ से भरे रिटर्न शॉट हैं. उनका फुटवर्क बेहतरीन है. वह बेसलाइन पर जितने संयम से खेलते हैं, उतने ही नेट पर ड्रॉप शॉट्स में भी किसी से पीछे नहीं हैं. बीच-बीच में उनके हाफ स्मैश उनकी ताक़त हैं. वहीं श्रीकांत लम्बी लम्बी रैलियों से विपक्षी को थकाकर हराने में विश्वास रखते हैं. मौके पर अपने गेम को पांचवें गेयर पर ले जाना उनकी सबसे बड़ी खूबी है. क्या वह लगातार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी के खिलाफ वह कर पाएंगे जो उन्होंने पहला सुपर सीरीज़ खिताब जीतकर हासिल किया था, इसके जवाब के लिए बैंडमिंटन प्रेमियों को रविवार को होने वाले इनके फाइनल तक का इंतज़ार करना होगा.
admin

Recent Posts

वो घर नहीं यादें थीं…, लॉस एंजिल्स आग में जलकर खा हुआ पेरिस हिल्टन का घर तो रो पड़ी अभिनेत्री

कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…

1 hour ago

मां के जाने के बाद कितने अकेले हो गए पीएम मोदी, अब किसी को नहीं करते फोन!

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…

1 hour ago

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का टीजर रिलीज, डार्क सीक्रेट्स होगा खुलासा

'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…

1 hour ago

इस देश की शह पर पाकिस्तान को तबाह कर रहा टीटीपी, iTV सर्वे में लोग बोले- पूरी तरह नाकाम हुए शहबाज!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…

1 hour ago

अगर गठबंधन टूटा तो फिर कभी नहीं होगा! उद्धव की शिवसेना ने कांग्रेस को धमकाया

संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…

2 hours ago

रवि अश्विन ने बताया ऋषभ पंत के शतक बनाने का मजेदार तरीका, पढ़े पूरी खबर

Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…

2 hours ago