Advertisement
  • होम
  • खेल
  • DDvsKXIP: दिल्ली ने दिखाया दम, पंजाब को दी मात

DDvsKXIP: दिल्ली ने दिखाया दम, पंजाब को दी मात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 15वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया.

Advertisement
  • April 15, 2017 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 15वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को 51 रनों से मात देकर जीत दर्ज की.
 
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 188 रन बनाए. जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए और हार का सामना करना पड़ा.
 
 
पंजाब को पहला झटका मनन वोहरा के रूप में लगा. 5 रनों के स्कोर पर वोहरा (3) को नदीम ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पैवेलियन भेज दिया. दिल्ली के नदीम ने आते ही तूफानी गेंदबाजी जारी रखी और पंजाब का दूसरा झटका भी दे दिया. 21 रनों के स्कोर पर साहा (7) नदीम की गेंद पर जहीर खान को कैच थमा बैठे.
 
गिरे विकेट
पंजाब के विकेटों का गिरना यहीं नहीं रूका. 31 रनों के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में हाशिम आमला भी चलते बने. आमला (19) क्रिस मॉरिस की गेंद पर सैम बिलिंग्स को कैच दे बैठे. 64 रनों के स्कोर पर पंजाब को चौथा झटका भी लग गया. इयोन मॉर्गन (22) का कैच कमिंस की गेंद पर नायर ने लपक कर पैवेलियन वापस भेज दिया.
 
मॉर्गन के जाते ही 65 रनों के स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में कप्तान ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही चलते बने. अमित मिश्रा की गेंद पर बिलिंग्स ने मैक्सवैल का कैच लपका. 88 रनों के स्कोर पर पंजाब का छठा विकेट भी गिर गया. डेविड मिल्लर (24) एंडरसन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. 133 रनों के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में मोहित शर्मा (13) कमिंस ने बोल्ड किया.
 
आखिरी ओवर में आठवें विकेट के रूप में केसी करियप्पा (1) को मॉरिश ने बोल्ड किया. नौवें विकेट के रूप में अक्सर पटेल (44) को मॉरिश ने चलता किया.
 
किंग्स इलेवन पंजाब-
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम अमला, मनन वोहरा, इयोन मॉर्गन, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, वरुण एरोन और केसी करियप्पा.
 
दिल्ली डेयरडेविल्स-
जहीर खान (कप्तान), करुण नायर, सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, क्रिस मॉरिस, कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और शाहबाज नदीम.

Tags

Advertisement