कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में रॉबिन उथप्पा के अर्धशतक के बदौलत 17 रनों से जीत दर्ज की.
ये है मैच की खास बातें…
1. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जो कि अंत में जाकर गलत साबित हुआ.
2. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट खोकर 172 रन बनाए.
3. सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी और हार का सामना करना पड़ा.
4. केकेआर की ओर से रॉबिन उथप्पा ने अर्धशतक जड़ा. उथप्पा ने 39 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली.
5. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके.
6. केकेआर की तरफ से एक बार फिर गौतम गंभीर के साथ गेंदबाज सुनील नरेन ने ओपनिंग की. लेकिन नरेन इस बार 9 गेंदों में एक चौका लगाकर 6 रन ही बना पाए. गंभीर की ये चाल इस बार गलत साबित हुई.
7. हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता की ईडन गार्डन पर ये लगातार 5वीं जीत है.
8. हैदराबाद ने पूरे ओवर खेले लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी.
9. कोलकाता की जहां ये लगातार दूसरी जीत है वहीं हैदराबाद की ये लगाता दूसरी हार है.
10. इस मैच में कुल 12 छक्के लगे. कोलकाता ने जहां 7 छक्के लगाए. तो वहीं हैदराबाद की टीम ने 5 छक्के लगाए.