दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 15वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए. जिसके बाद अब पंजाब को जीत के लिए 189 रनों की दरकार है.
अपने होम ग्राउंड फिरोज शाह कोहला के मैदान पर अपना पहला मुकाबला खेल रही दिल्ली की टीम को पहला झटका संजू सैमसन के रूप में लगा. 53 रनों के स्कोर पर सैमसन (19) केसी करियप्पा की गेंद पर मॉर्गन को कैच थमा बैठे. जल्द ही दूसरे विकेट के रूप में 55 रनों के स्कोर पर करुण नायर वापस पैवेलियन लौट गए. नायर बिना खाता खोले एरोन की गेंद पर साहा को कैच थमा बैठे.
बिलिंग्स का अर्धशतक
तीसरे विकेट के रूप में दिल्ली को श्रेयस अय्यर का झटका लगा. 96 रनों के स्कोर पर अय्यर (22) मोहित शर्मा की गेंद पर अय्यर को कैच थमा बैठे. टीम अभी ठीक से संभली भी नहीं थी कि 103 रनों के स्कोर पर दिल्ली को चौथा झटका भी लग गया. एक छोर से दिल्ली की कमान संभाने सैम बिलिंग्स अर्धशतकिय पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. अक्सर पटेल की गेंद पर बिलिंग्स मिल्लर को कैच थमा बैठे. 40 गेंदों में उन्होंने 9 चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली.
छठा झटका भी लगा
120 रनों के स्कोर पर रिषभ पंत का विकेट भी गिर गया. पांचवे विकेट के रूप में पंत (15) एरोन की गेंद पर मॉर्गन को कैच थमा बैठे. दिल्ली को छठा झटका 151 रनों के स्कोर पर क्रिस मॉरिस के रूप में लगा. मॉरिस (16) संदीप शर्मा की गेंद पर मोहित शर्मा को कैच देकर पैवेलियन लौट गए.
दिल्ली की तरफ से कोरी एंडरसन (39) और पैट कमिंस (12) ने नाबाद पारी खेली. 22 गेंदों पर खेली गई अपनी पारी में एंडरसन ने शानदार 3 चौके और 3 छक्के लगाए.
किंग्स इलेवन पंजाब-
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम अमला, मनन वोहरा, इयोन मॉर्गन, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, वरुण एरोन और केसी करियप्पा.
दिल्ली डेयरडेविल्स-
जहीर खान (कप्तान), करुण नायर, सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, क्रिस मॉरिस, कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और शाहबाज नदीम.