नई दिल्ली: आईपीएल में हर साल कुछ न कुछ हसीन कैच और शॉट्स देखने को मिलते हैं. ठीक वैसा ही आईपीएल के 10वें सीजन में भी हुआ. शुक्रवार को हुए मैच में गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने शानदार कैच पकड़ कर सबको चौका दिया.
यह नजारा उस दौरान देखने को मिला जब प्रवीण कुमार की शॉर्ट लेंथ डिलिवरी को अजिंक्य रहाणे ने बैकफुट पर जाकर कट करना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्लीप में चली गई. वहां फिल्डिंग कर रहे रैना ने बिना कोई गलती किए कैच लपक लिया.
फिल्डिंग के मामले में सुरेश रैना की गिनती पहले से भी दुनिया के बेहतरीन फिल्डर्स में होती. इस बात को रैना ने एक बार फिर साबित कर दिया है. इस बेहतरीन कैच को लेने के लिए रैना का पूरा शरीर हवा में झूल रहा था. फिर भी रैना ने कैच को पकड़ने में कोई गलती नहीं की.
इस कैच के बाद अजिंक्य को बिना खाता खोले वापस जाना पड़ा. आपको बता दें कि कल हुए मैच में गुजरात लायंस की टीम ने पुणे सुपरजाएंट्स को हराकर जीत का खाता खोला. इस मैच में गुजरात लायंस के बॉलर एंड्रयू टाये ने हैट्रिक के साथ 4 ओवर में 5 विकेट झटक कर टीम को जीत दिलाई.
देखें वीडियो