सेरेना ने रच दिया इतिहास, छठी बार जीता विम्बलडन का खिताब

लंदन. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा को हराकर छठीं बार विम्बल्डन महिला सिंगल्स अपने नाम कर लिया है. सेरेना ने यह खिताबी मुकाबला 6-4, 6-4 से जीता. इसी जीत के साथ सेरेना ने अपनी जिंदगी में दूसरी बार ‘करियर स्लैम’ पूरा किया है. यह उनका 21वां ग्रैंड स्लैम […]

Advertisement
सेरेना ने रच दिया इतिहास, छठी बार जीता विम्बलडन का खिताब

Admin

  • July 11, 2015 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लंदन. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा को हराकर छठीं बार विम्बल्डन महिला सिंगल्स अपने नाम कर लिया है. सेरेना ने यह खिताबी मुकाबला 6-4, 6-4 से जीता. इसी जीत के साथ सेरेना ने अपनी जिंदगी में दूसरी बार ‘करियर स्लैम’ पूरा किया है.

यह उनका 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले मुगुरुजा ने मैच की शानदार शुरुआत करते हुए पहले ही गेम में सेरेना की सर्विस ब्रेक की थी. सेरेना ने रूस की मारिया शारापोवा को 6-2, 6-4 से हराकर आठवीं बार विम्बलडन फाइनल में पहुंची थीं.

Tags

Advertisement