राजकोट: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 13वां मुकाबला गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात ने 7 विकेटों से जीत दर्ज की.
ये है मैच की खास बातें…
1. गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जो कि अंत में जाकर सही साबित हुआ.
2. पहले बल्लबाजी करने आई राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन बनाए.
3. गुजरात लायंस ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर 172 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
4. गुजरात के एंड्रयू टाय ने IPL 10 की दूसरी हैट्रिक अपने नाम की.
5. आखिरी ओवर में एंड्रयू टाय ने 19.1 ओवर में पहला विकेट अंकित शर्मा (25), 19.2 ओवर में दूसरा विकेट मनोज तिवारी (31) और 19.3 ओवर में तीसरा विकेट शर्दुल ठाकुर का लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की.
5. गुजरात की ओर से एंड्रयू टाइ ने 5 विकेट झटके.
6. गुजरात की ओर से ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैक्कलम ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की.
7. गुजरात के ब्रेंडन मैक्कलम अर्धशतक से चूक गए. 32 गेंदों में मैक्कलम ने 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 49 रनों की पारी खेली.
8. गुजरात लायंस की ये इस सीजन की पहली जीत है.
9. राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ये इस सीजन की लगातार तीसरी हार है.
10. इस मैच में कुल 13 छक्के लगा. इनमें से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 6 छक्के लगाए. तो वहीं गुजरात लायंस ने 7 छक्के लगाए.