Advertisement
  • होम
  • खेल
  • GLvsRPS: गुजरात लायंस ने दर्ज की IPL10 की पहली जीत, पुणे की लगातार तीसरी हार

GLvsRPS: गुजरात लायंस ने दर्ज की IPL10 की पहली जीत, पुणे की लगातार तीसरी हार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 13वां मुकाबला गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया.

Advertisement
  • April 14, 2017 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
राजकोट: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 13वां मुकाबला गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात ने 7 विकेटों से जीत दर्ज कर सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की. वहीं पुणे की ये लगातार तीसरी हार है.
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन बनाए. जिसके जवाब में गुजरात लायंस ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर 172 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
 
 
गुजरात लायंस की ओर से ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैक्कलम ने ओपनिंग की थी. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 94 रनों की मजबूत साझेदारी की. 94 रनों पर गुजरात का पहला विकेट ड्वेन स्मिथ के रूप में लगा. स्मिथ (47) शर्दुल ठाकुर की गेंद पर राहुल को कैच थमा बैठे. 30 गेंदों पर खेली गई अपनी इस पारी में स्मिथ ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया.
 
अर्धशतक से चूके मैक्कलम
स्मिथ के आउट होते ही ब्रेंडन मैक्कलम भी अपनी विकेट गंवा बैठे और अर्धशतक से भी चूक गए. 102 रनों के स्कोर पर मैक्कलम (49) को राहुल चाहर की गेंद पर धोनी ने स्टंप आउट कर दिया. 32 गेंदों में खेली गई पारी में मैक्कलम ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए.
 
111 रनों के स्कोर पर गुजरात को तीसरा झटका भी लग गया. इमरान ताहिर ने दिनेश कार्तिक (3) को बोल्ड कर चलता किया. इसके बाद कप्तान सुरेश रैना (35) और एरॉन फिंच (33) ने नाबाद रहकर टीम को पहली जीत दिला दी.
 
राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम- 
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, राहुल त्रिपाठी, लॉकी फर्ग्युसन, अंकित शर्मा, राहुल चाहर, इमरान ताहिर और शर्दुल ठाकुर.
 
गुजरात लायंस टीम-
सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्कलम, एरॉन फिंच, ड्वेन स्मिथ, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, एंड्रयू टाइ, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार और बेसिल थंपी.

Tags

Advertisement