Advertisement
  • होम
  • खेल
  • RCBvsMI: काम नहीं आई बद्री की हैट्रिक, मुंबई ने RCB से छिनी जीत

RCBvsMI: काम नहीं आई बद्री की हैट्रिक, मुंबई ने RCB से छिनी जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 12वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया.

Advertisement
  • April 14, 2017 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 12वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. एक वक्त हार की कगार पर नजर आ रही मुंबई की टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए बेंगलुरु को 4 विकेटों से मात दी.
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
 
 
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई को 7 रनों पर ही लगातार 4 झटके लग गए. पहला झटका जोस बटलर के रूप में लगा. बटलर (2) को दूसरे ओवर में बिन्नी की गेंद पर गेल ने कैच आउट किया. इसके बाद तीसरे ओवर में सैमुअल बद्री ने तहलका मचाते हुए मुंबई के तीन बल्लेबाजों को हैट्रिक कर पैवेलियन वापस भेज दिया. 
 
बद्री का कहर
एस बद्री ने पहले 2.2 पर पार्थिव पटेल (3) को गेल के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद अगली गेंद 2.3  पर मिशेल मैक्लेनघन (0) को मनदीप सिंह के हाथों कैच आउट करा दिया. लगातार दो विकेट लेने के बाद 2.4 पर कप्तान रोहित शर्मा (0) की गिल्लियां बिखेर कर बद्री ने अपनी हैट्रिक पूरी की.
 
93 रनों की साझेदारी
एस ब्रदी का कहर यहीं नहीं रुका 33 रनों के स्कोर पर पांचवा झटका भी बद्री ने दिया. नीतीश राणा (11) को बद्री ने अरविंद के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. इसके बाद कीरोन पोलार्ड और क्रूनाल पांड्या ने टीम की कमान संभाली. संभलकर खेलते हुए पोलार्ड ने अर्धशतक भी ठोक दिया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की.
 
पोलार्ड की मैच टर्निंग पारी
छठे विकेट के रूप में पोलार्ड चहल की गेंद पर डीविलियर्स को कैच थमा बैठे. पोलार्ड ने 47 गेंदों धमाकेदार 70 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए. पोलार्ड की पारी ही मैच के लिए टर्निंग प्वाइंड साबित हुई. क्रूनाल पांड्या (37) और हार्दिक पांड्या (9) नाबाद रहे.
 
आरसीबी की ओर से बद्री ने 4 विकेट, बिन्नी और चहन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम:  
विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स,  केदार जाधव (विकेटकीपर), मंदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, टाइमल मिल्स, एस. अरविंद, यजुवेंद्र चहल, एस. बद्री.
 
मुंबई इंडियंस टीम: 
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोश बटलर, नीतीश राणा, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेनघन, जसप्रीत बुमराह, टिम साउदी.

Tags

Advertisement