Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL2017: पहली जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी गुजरात लायंस, रैना पर होगा दारोमदार

IPL2017: पहली जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी गुजरात लायंस, रैना पर होगा दारोमदार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 13वां मुकाबला गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में दोनों टीमें आज रात 8 बजे से आमने-सामने होंगी.

Advertisement
  • April 14, 2017 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
राजकोट: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 13वां मुकाबला गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में दोनों टीमें आज रात 8 बजे से आमने-सामने होंगी.
 
 
गुजरात की टीम ने अभी तक इस सीजन में 2 मुकाबले खेले हैं. जिसमें दोनों मैचों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात की टीम अब अपने पहली जीत के लिए पुणे से भिड़ेंगी. वहीं पुणे की टीम ने अभी तक इस सीजन में तीन मुकाबले खेले हैं. तीनों मुकाबलों में पुणे की टीम ने 1 में जीत तो 2 में हार का सामना करना पड़ा है.
 
सुरेश रैना की कप्तानी में गुजरात आज पहली जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं पुणे की कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी. अंक तालिक में गुजरात की टीम 0 अंकों के साथ सबसे नीचे 8वें पायदान पर है तो वहीं पुणे की टीम 2 अंकों के साथ 7वें पायदान पर बनी हुई है.
 
संभावित टीम
राइजिंग पुणे सुपरजायंट-
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, रजत भाटिया, राहुल चाहर, डेनियल क्रिश्चन, अशोक डिंडा, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी और इमरान ताहिर.
 
गुजरात लायंस-
सुरेश रैना (कप्तान), ब्रैंडन मैक्कुलम, ड्‍वेन स्मिथ, जेसन रॉय, दिनेश कार्तिक, एरोन फिंच, मनप्रीत गोनी, प्रवीण कुमार, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी और शिविल कौशिक.

Tags

Advertisement