नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 का 12वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोनों की टीमों के लिए है. क्योंकि आरसीबी की ओर से विराट कोहली सीजन का पहला मैच खेलेंगे. दूसरी ओर मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे.
मुंबई की टीम ने अभी तक 3 मैच खेली है जिसमें 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि आरसीबी ने भी 3 मैच खेले जिसमें 2 में हार और 1 में जीत मिली है.
इन दोनों ही टीमों के प्वाइंट्स टेबल की बात करे तो मुंबई 4 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर है जबकि आरसीबी 2 प्वाइंट के साथ पांचवे स्थान पर है. इस मैच का आयोजन बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम:
विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव (विकेटकीपर), मंदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, टाइमल मिल्स, एस. अरविंद, यजुवेंद्र चहल, एस. बद्री
मुंबई इंडियंस टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोश बटलर, नीतीश राणा, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेनघन, जसप्रीत बुमराह, टिम साउदी