Advertisement
  • होम
  • खेल
  • KKRvsKXIP: नाइट राइडर्स के आगे उड़ा पंजाब, 8 विकेटों से दी मात

KKRvsKXIP: नाइट राइडर्स के आगे उड़ा पंजाब, 8 विकेटों से दी मात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 11वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया.

Advertisement
  • April 13, 2017 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 11वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया. गौतम गंभीर की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता ने पंजाब को 8 विकेटों से मात दी.
 
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई किंग्स इलेवन पंजाब ने 170 रन बनाए. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 171 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
 
 
कोलकाता को पहला झटका सुनील नरेन के रूप में लगा. 76 रनों के स्कोर पर वरुण एरोन की गेंद पर नरेन (37) अक्सर पटेल को कैच थमा बैठे. इसके बाद दूसरे विकेट के रूप में रॉबिन उथप्पा का विकेट गिरा. उथप्पा (26) अक्सर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए.
 
एक छोर से टीम की कमान संभालते हुए कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. 49 गेंदों पर शानदार 11 चौकों की मदद से गंभीर ने नाबाद 72 रन बनाए. इसके साथ ही मनीष पांडे ने नाबाद 25 रन बनाए.
 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम:
गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, कॉलिन डे ग्रैंडहाम, क्रिस वोक्स, सुनील नरेन, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट और उमेश यादव
 
किंग्स इलेवन पंजाब टीम:
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, हाशिम आमला, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्कस स्टोनीस, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, इशांत शर्मा और वरुण ऐरोन.

Tags

Advertisement