कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 11वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया. गौतम गंभीर की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता ने पंजाब को 8 विकेटों से मात दी.
ये है मैच की खास बातें…
1. कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ये फैसला अंत में जाकर कोलकाता के पाले में गया.
2. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 170 रन बनाए.
3. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 171 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
4. कोलकाता की ओर उमेश यादव ने वापसी की और आईपीएल 10 में अपना पहले मैच में ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके.
5. कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार पारी खेली. गंभीर ने 49 गेंदों पर शानदार 11 चौकों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए. गंभीर ने अपनी इस पारी में एक भी छक्का नहीं लगाया.
6. कोलकाता की तरफ से गौतम गंभीर के साथ सुनील नरेन ने पहली बार ओपनिंग की. नरेन एक गेंदबाज हैं और ओपनर बल्लेबाज के तौर पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली. 205.56 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नरेन ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए.
7. पंजाब की ओर से तीन बल्लेबाजों (ग्लेन मैक्सवेल, हाशिम आमला, रिद्धिमान साहा) ने 25-25 रनों की पारी खेली तो वहीं दो बल्लेबाजों (मनन वोहरा, डेविड मिल्लर) ने 28-28 रनों की पारी खेली.
8. कोलकाता ने 3.3 ओवर शेष रहते ही मैच पर कब्जा कर लिया.
9. इस सीज में दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबले खेले हैं. कोलकाता की जहां ये दूसरी जीत है तो वहीं पंजाब की इस सीजन में पहली हार है.
10. इस मैच में कुल 11 छक्के लगे. इनमें से पंजाब ने 6 छक्के लगाए. तो वहीं कोलकाता ने 5 छक्के लगाए.