Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL2017: ओपनिंग सेरेमनी में जमकर नाचीं श्रद्धा कपूर

IPL2017: ओपनिंग सेरेमनी में जमकर नाचीं श्रद्धा कपूर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 11वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हो रहा है. इस मुकाबले से पहले आईपीएल के दसवें सीजन की एक बार से ओनपिंग सेरेमनी हुई.

Advertisement
  • April 13, 2017 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 11वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हो रहा है. इस मुकाबले से पहले आईपीएल के दसवें सीजन की एक बार से ओनपिंग सेरेमनी हुई. इस बार के रंगारंग शुभारंभ में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने जमकर डांस किया.
 
 
आईपीएल 10 की सातंवी ओपनिंग सेरेमेनी कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर हुई. जहां लोक कलाकारों ने बेहद ही मंत्रमुग्‍ध प्रस्तुतियां दी. इसके साथ ही बॉलीवुड की सिंगर मोनिका ठाकुर ने अपने गानों से दर्शकों का दिल ही जीत लिया. उन्होंने ‘बद्री की दुल्‍हनिया’ का पॉपुलर सांग दर्शकों के सामने पेश किया.
 
जोरदार डांस
इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने स्‍टेज संभाला और अपने जोरदार डांस के साथ दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया. श्रद्धा ने अपनी फिल्म ‘बागी’ के गाने ‘मैं नाचूं आज छमछम’ पर बेहतरीन डांस प्रस्तुत किया. इसके अलावा फिल्म ‘आशिकी-2’ और ‘एक विलेन’ के गानों पर भी वो जमकर थिरकीं.
 
8 ओपनिंग सेरेमनी
आईपीएल के 10वें सीजन को खास बनाने के लिए BCCI ने कुछ खास फैसले लिए हैं. इसमें से एक ही आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी. इस बार 8 बार 8 अलग शहरों में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी होगी. 5 अप्रैल को पहले मैच से पहले आईपीएल की पहली ओपनिंग सेरेमनी हुई. इसमें अभिनेत्री एमी जैक्सन के परफॉर्मेंस दी थी. इसके अलावा अलग-अलग हुई ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख, अभिनेता टाइगर श्रॉफ, अभिनेत्री दिशा पटानी, अभिनेत्री कृति सेनन भी अपने परफोर्मेंस दे चुकें हैं.
 
बता दें कि आईपीएल की आखिरी ओपिनिंग सेरेमनी 15 अप्रैल को दिल्‍ली में होगी. जहां बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा परफॉर्म करेंगी.

Tags

Advertisement