KKRvsKXIP: उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी, कोलकाता को मिला 171 रन का लक्ष्य

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 11वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
KKRvsKXIP: उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी, कोलकाता को मिला 171 रन का लक्ष्य

Admin

  • April 13, 2017 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 11वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जिसके बाद अब कोलकाता को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला है.
 
 
पंजाब को पहले झटका मनन वोहरा के रूप में लगा. 53 रनों के स्कोर पर पीयूष चावला ने मनन वोहरा (28) की गिल्लियां बिखेर कर चलता किया. कोलकाता ने पंजाब को दूसरा झटका मार्कस स्टोनीस के रूप में दिया. 66 रनों के स्कोर पर स्टोनीस (9) को सुनील नरेन ने बोल्ड कर पैवेलियन वापस भेज दिया. 97 रनों के स्कोर पर पंजाब को तीसरा झटका हाशिम आमला के रूप में लगा. एक छोर से पंजाब की कमान संभाले हुए आमला (25) कॉलिन डे ग्रैंडहाम की गेंद पर गौतम गंभारी को कैच थमा बैठे. 
 
उमेश यादव का दिखा जलवा
आमला के आउट होते ही 98 रनों के स्कोर पर कप्तान ग्लेन मैक्सवेल के रूप में पंजाब को चौथा झटका भी लग गया. आईपीएल 10 में अपना पहले मैच खेल रहे उमेश यादव ने मैक्सवेल (25) को उथप्पा के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद उमेश यादव ने 18वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 155 रनों के स्कोर पर बैक-टू-बैक दो विकेट झटके और इस ओवर में यादव ने कुल तीन विकेट अपने नाम किए. 18वें ओवर में पहले डेविड मिल्लर (28) और साहा (25) को आउट किया. इसके बाद 156 रनों के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में अक्सर पटेल को बिना खाता खोले ही चलता किया. 
 
इसके बाद आखिरी ओवर में क्रिस वोक्स ने 169 रनों के स्कोर पर मोहित शर्मा (10) और 170 रनों के स्कोर पर वरुण ऐरोन (4) को आउट किया. कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने 4 विकेट और क्रिस वोक्स ने 2 विकेट झटके. इसके साथ ही चावला, नरेन और ग्रैंडहाम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम:
गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, कॉलिन डे ग्रैंडहाम, क्रिस वोक्स, सुनील नरेन, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट और उमेश यादव
 
किंग्स इलेवन पंजाब टीम:
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, हाशिम आमला, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्कस स्टोनीस, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, इशांत शर्मा और वरुण ऐरोन.

Tags

Advertisement