नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बादशाहत खेल के मैदान में तो थी ही लेकिन अब सोशल मीडिया पर भी वो टॉप पर पहुंच गए हैं. IPL का 10वां सीजन शुरू होने के बाद फेसबुक ऑफिसियल ने एक लिस्ट जारी कर यह जानकारी दी है कि विराट कोहली आईपीएल के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो फेसबुक पर लाइक के मामले और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर में टॉप पर हैं.
साथ में वे अभी भी आईपीएल के सबसे चर्चित खिलाड़ी भी हो गए हैं. इंस्टाग्राम पर पूर्व भारतीय कप्तान और पुणे के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी दूसरे, हैदराबाद के युवराज सिंह तीसरे नंबर पर हैं.
मुबंई के कप्तान रोहित शर्मा चौथे, कोलकाता के शाकिब अल हसन पांचवे, बेंगलुरु के क्रिस गेल छठे, हैदराबाद के शिखर धवन सातवें, कोलकाला के कप्तान गौतम गंभीर आठवें, मुंबई के हरभजन सिंह नौवें और पंजाब की ओर से खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल को दसवां स्थान मिला है.
दूसरी ओर इंस्टाग्राम पर सबसे चर्चित खिलाड़ी के साथ-साथ 12.4 मिलियन फॉलोअरों के साथ विराट कोहली शिर्ष पर हैं. धोनी यहां भी 4.5 मिलियन फॉलोअरों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जबकि 3.2 मिलियन के साथ एबी डीविलियर्स तीसरे नंबर पर हैं. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित टीम दिल्ली डेयरडेविल्स है, गुजरात खराब प्रदर्शन के बाद भी दूसरे नंबर पर है.
पार्थिव पटेल ने IPL में पूरे किए 2000 रन, ये है 10वें मैच की 10 बड़ी बातें
टॉप टेन इंस्टाग्राम फॉलोअर आईपीएल खिलाड़ी
विराट कोहली 12.4, महेंद्र सिंह धोनी 4.5, एबी डीविलियर्स 3.2, युवराज सिंह 2.7, रोहित शर्मा 2.7, सुरेश रैना 2.5, क्रिस गेल 1.6
हरभजन सिंह 1.4, रविंद्र जडेजा 1.3, अजिंक्य रहाणे 1.3 मिलियन हैं जबकि शाकिब अल हसन के 575K हैं.