Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पार्थिव पटेल ने IPL में पूरे किए 2000 रन, ये है 10वें मैच की 10 बड़ी बातें

पार्थिव पटेल ने IPL में पूरे किए 2000 रन, ये है 10वें मैच की 10 बड़ी बातें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 10वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 4 विकेटों से जीत दर्ज की.

Advertisement
  • April 12, 2017 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 10वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 4 विकेटों से जीत दर्ज की.
 
 
ये है मैच की खास बातें…
 
1. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो कि अंत में जाकर सही साबित हुआ.
 
2. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए.
 
3. 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई मुंबई इंडियंस ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 159 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
 
4. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन दोनों ही अर्धशतक बनाने से चूक गए. वार्नर जहां 49 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं धवन 48 रन बनाकर आउट हो गए.
 
5. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से डेविड वार्नर (49), शिखर धवन (48) और बेन कटिंग (20) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा भी पार नहीं कर पाया.
 
 
6. मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे पार्थिव पटेल के आईपीएल में 2000 रनों का आकंड़ा पार कर लिया. इस मैच में पटेल ने 7 चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली
 
7. एक छोर से मुंबई की कमान संभाले हुए नीतीश राणा भी छठे विकेट के रूप में आउट हो गए. राणा ने 36 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली.
 
8. क्रूनाल पांड्या ने 20 गेंदों पर धमाकेदार 37 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में पांड्या ने 3 छक्के और 3 चौके लगाए.
 
9. तीन मुकाबले खेल कर मुंबई की जहां ये लगातार दूसरी जीत है तो वहीं लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद हैदराबाद की ये इस सीजन की पहली हार है.
 
10. मैच में कुल 9 छक्के लगे. इनमें से 3 छक्के सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाए. तो वहीं मुंबई इंडियंस ने 6 छक्के लगाए.

Tags

Advertisement