मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 10वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंसने टॉस जीता है.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जिससे अब हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. मुंबई वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में दोनों टीमों की बीच रात 8 बजे से भिड़ंत होगी. दोनों टीमों ने अभी तक आईपीएल 10 में 2-2 मुकाबले खेले हैं.
हैदराबाद ने जीते दोनों मुकाबले
पिछले साल की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में बेहतरीन शुरुआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 35 रन से मात दी थी तो दूसरे मैच में गुजरात लायंस को 9 विकेट से हराकर मैच पर कब्जा किया था.
वहीं मुंबई इंडियंस ने अभी तक खेले गए दो मुकाबलों में से एक जीता है तो एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई की टीम ने पहला मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के हाथों गंवा दिया था और दूसरे मुकाबले में धमाकेदार वापसी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स से आखिरी ओवर में जीत छीन ली थी.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम-
डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, नमन ओझा (विकेटकीपर), बेन कटिंग, भुवनेश्वर कुमार, रशीद खान, आशिष नेहरा और मुस्तफाजुर रहमान.
मुंबई इंडियंस टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, क्रूनल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लेनाघन और जसप्रित बूमराह.