सिंगापुर: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज किया है. सिंधु ने पहले मकुाबले में नोजोमी ओकुहारा को मात दी है.
महिला एकल वर्ग के पहले दौर में विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त और रियो ओलपिंक में रजत पदक विजेता सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को एक घंटे दो मिनट तक चले संघर्ष भरे मुकाबले में पछाड़ दिया. सिंधु ने इस मुकाबले में 10-21, 21-15, 22-20 से मात दी. इस जीत के साथ ही सिंधु टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई है. दूसरे दौर में सिंधु इंडोनेशिया की फित्रियानी से भिड़ेंगी.
प्रणीत भी जीते
सिंधु के अलावा इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग में बी साई प्रणीत ने जीत से आगाज किया. प्रणीत ने डेनमार्क के एमिल होस्ट को 17-21, 21-7, 21-19 से मात दी. इस जीत के साथ वो भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. जहां उनका मुकाबला चीन के किआओ बिन से होगा.
वहीं महिला युगल वर्ग में अश्विन पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी पहले मुकाबले में जीत दर्ज की. इस जोड़ी ने मलयेशियाई जोड़ी यिन लू लिम और याप चेंग वेंन की जोड़ी को 21-19, 21-19 से मात दी और अगले दौर में जगह पक्की की.
इनको मिली हार
इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग में प्रणीत के साथ भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे समीर वर्मा और सौरभ वर्मा को हार का मुंह देखना पड़ा. पहले दौर में समीर हॉन्ग कॉन्ग के हुयुन से 28-26, 23-21 से हार गए. जबकि सौरभ इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से 21-15, 21-14 मुकाहला गंवा बैठे. इसके साथ ही भारत की पुरुष युगल जोड़ी मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को भी हार का सामना करना पड़ा. इस जोड़ी को तीसरी वरीय ताकेशी कामुरा और केइगो सोनोडा की जापानी जोड़ी ने 8-21, 16-21 से हराया.
बता दें कि पहले दौर में पुरुष एकल वर्ग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और अजय जयराम के मुकाबले होने अभी बाकि है.