IPL2017: हैट्रिक के इरादे से खेलेंगे ‘पंजाब के शेर’, नाइट राइडर्स से होगा कड़ा मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 11वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच बुधवार, 12 अप्रैल को शाम 8 बजे ये भिड़ंत होगी.

Advertisement
IPL2017: हैट्रिक के इरादे से खेलेंगे ‘पंजाब के शेर’, नाइट राइडर्स से होगा कड़ा मुकाबला

Admin

  • April 12, 2017 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 11वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच बुधवार, 12 अप्रैल को शाम 8 बजे ये भिड़ंत होगी. पंजाब जहां अपनी जीत की लय बनाए रखना चाहेगी वहीं कोलकाता जीत की पटरी पर दोबारा लौटना चाहेगी.
 
 
ईडन गार्डन, कोलकाता में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. इस सीजन में कोलकाता और पंजाब दोनों टीमें अपना तीसरा मुकाबला खेलेंगी. पंजाब की टीम जहां अपने दोनों मुकाबले में जीत दर्ज कर चुकी है तो वहीं कोलकाता को एक में जीत तो दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब ने राइजिंग पुणे सुपरज्वाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दी है. वहीं कोलकाता ने पहले मुकाबले में गुजरात लायंस को हराता तो दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा है.
 
राहत और परेशानी
तीसरे मुकाबले में कोलकाता के लिए एक तरफ राहत और एक तरफ परेशानी भी खड़ी हो गई है. राहत भरी बात ये कि तेज गेंदबाज उमेश यादव टीम में वापसी कर रहें है जिससे टीम की गेंदबाजी में और धारदार होगी. तो वहीं टीम के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस लिन के बिना नाइट राइडर्स अगले मैच में मैदान पर उतरेगी. मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में क्रिस लिन चोटिल हो गए थे. लिन ने दो मैचों में 125 रन बनाए हैं. इसके साथ अभी तक ओरेंज कैप पर भी कब्जा जमाए हुए हैं.
 
दूसरी तरफ पंजाब ने आईपीएल सीजन 10 में अच्छी शुरुआत की है और लगातार दोनों मैचों में जीत हासिल की है. सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला, कप्तान ग्लैन मैक्सवेल और डेविड मिलर का शानदार प्रदर्शन भी जारी है.
 
बता दें कि पंजाब ने कोलकाता के मैदान पर सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं. पंजाब ने आखिरी मुकाबला 15 अप्रैल 2012 को जीता था. इसके अलावा पंजाब ने कोलकाता पर 6 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं कोलकाता ने 13 मैचों में जीत हासिल की है.
 
दोनों टीमें इस प्रकार से है-
कोलकाता नाइट राइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, उमेश यादव, युसूफ पठान, शेल्डन जैक्सन, अंकित सिंह राजूपत, ट्रैंट बोल्ट, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रोबिन उथप्पा, शाकिब अल हसन, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कल्टर नाइल, रोवमैन पावेल, आर.संजय यादव, इशांक जग्गी, ब्रावो, सयान घोष, कोलिन डी ग्रांडहोमे.
 
किंग्स इलेवन पंजाब-
ग्लैन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, अक्षर पटेल, डेविड मिलर, मैट हेनरी, राहुल तेवातिया, मार्टिन गुप्टिल, डारेन सैमी, गुरकीरत सिंह, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, शॉन मार्श, रिद्धिमान साहा, निखिल नाइक, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, केसी करियप्पा, अरमान जाफर, प्रदीप सैनी, स्वप्निल सिंह, हाशिम अमला, वरुण एरॉन, इयोन मोर्गन, रिंकू सिंह और टी.नटराजन.

Tags

Advertisement