नई दिल्ली: क्रिकेट को अनिश्चितताओ का खेल कहा जाता है. जब तक अंतिम गेंद नहीं फेंक दी जाती है तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. ठीक ऐसा ही देखने को मिला है बाग्लादेश में। वहां के क्लब क्रिकेट खेलने वाले एक बॉलर ने एक ओवर से भी कम यानी 4 गेंद में ही 92 रन लुटा दिए.
यह नजारा ढाका में खेली जा रही सेकेंड डिविजन क्रिकेट लीग में लालमटिया टीम के गेंदबाज सुजोन महमूद के ओवर मे देखने को मिला. महमूद ने अपने ओवर में 65 रन तो केवल वाइड से और 15 रन तीन नो बॉल फेंककर दे दिए. जबकि यह एग्जोम क्रिकेटर्स टीम का पहला ही ओवर था. पहले ही ओवर में टीम ने जीत दर्ज कर ली.
जब इस खबर की चर्चा शुरू हुई तो इसके पीछे की सच्चाई सामने आई. लालमटिया की टीम को भी इसपर कोई आश्चर्य नहीं था. ऐसा इसलिए की महमूद को टीम का पूरा सपोर्ट था. इसके पीछे अंपायर को दोषी ठहराया जा रहा है. लालमटिया टीम मैच के अंपायर ने नाराज थी, जिसके बाद उन्होंने एक सोची समझी रणनीति के तहत ओवर की अधिकतर गेंद वाइड और नो फेंका.
लालमटिया टीम के महासचिव अदनान रहमान दिपोन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसके पीछे अंपायर का गलत फैसला है जो उन्होंने लालमटिया की बैटिंग के दौरान दिए थे. जिसके बाद ही पूरी टीम ने इस मैच को इस तरह से खत्म करने का नायाब तरीका निकाला.