दिल्ली डेयरडेविल्स के संजू सैमसन बने IPL 10 के पहले शतकवीर

नई दिल्ली: संजू सैमसन आईपीएल 10 के पहले शतकवीर बन गए हैं. पुणे के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के दमदार बल्लेबाज सैमसन ने शानदार शतक जड़ते हुए अपनी टीम की जीत की बेजोड़ स्क्रिप्ट लिखी. संजू ने 161.90 की स्ट्राइक रेट से 63 गेंदों पर 102 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 5 […]

Advertisement
दिल्ली डेयरडेविल्स के संजू सैमसन बने IPL 10 के पहले शतकवीर

Admin

  • April 11, 2017 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: संजू सैमसन आईपीएल 10 के पहले शतकवीर बन गए हैं. पुणे के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के दमदार बल्लेबाज सैमसन ने शानदार शतक जड़ते हुए अपनी टीम की जीत की बेजोड़ स्क्रिप्ट लिखी. संजू ने 161.90 की स्ट्राइक रेट से 63 गेंदों पर 102 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. ये उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है.

पुणे की पिच कदम रखते ही संजू ने अपने इरादे जता दिए और सुपरजाइंट के गेंदबाजों पर बरस पड़ेय उनकी पारी जैसे-जैसे आगे बढ़ी वो और भी तेज और खतरनाक होती गई. सैमसन ने पहले 50 रन 41 गेंदों पर पर बनाए तो अगले 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 22 गेंद का सामना किया. अपनी शतकीय पारी के दौरान सैमसन ने दो अर्धशतकीय साझेदारी को भी अंजाम दिया.
 
 
सैमसन ने दूसरे विकेट लिए बिलिंग्स के साथ 69 रन जोड़े जबकि पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए उन्होंने 53 रन की साझेदारी की. शतक के साथ सैमसन की दो बेहतरीन साझेदारियों का सबसे बड़ा फायदा दिल्ली की टीम को ये हुआ कि उसने पुणे के सामने जीत के लिए 206 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया, जिससे पार पाने में सुपरजाइंट बुरी तरह से नाकाम रहे. 
 
आपको बता दें कि अप्रैल 2012 यानी आईपीएल 5 के बाद ये पहली बार है, जब दिल्ली की टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है. सुपरजाइंट के खिलाफ सैमसन के बल्ले ने जिस ताबड़तोड़ अंदाज में रन बरसाए हैं, उसने उन्हें ऑरंज कैप की रेस में दूसरे नंबर ला खड़ा कर दिया है. सैमसन के 2 मैच में अब 115 रन हैं, और सबसे ज्यादा रन के मामले में वो अब सिर्फ कोलकाता के क्रिस लिन से पीछे हैं.
 
शतकीय पारी से सैमसन ने दिल्ली को आईपीएल 10 में पहली जीत का दीदार तो करा दिया है लेकिन अब अगर जीत सिलसिले को बरकरार रखना है, दिल्ली को सीजन दस में दूर तलक जाना है, तो फिर सैमसन को भी अपना जलवा जारी रखना होगा.

Tags

Advertisement