नई दिल्ली: विराट के बिना अगर आपको आईपीएल-10 में मजा नहीं आ रहा तो अब जश्न मनाईए, क्योंकि विराट वापस आ रहे हैं. कोहली ने IPL-10 में अपने कमबैक की तारीख और जगह तय कर दी है.
इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो संदेश के जरिए विराट ने एलान कर दिया है कि वो अब पूरी तरह फिट हैं और झमाझम क्रिकेट में अपने बल्ले का जौहर दिखाने के लिए बेकरार हैं. वीडियो को पोस्ट कर विराट ने लिखा, “अब मैदान पर वापसी के लिए इंतजार नहीं कर सकता, लगभग ये तय हो चुका है. 14 अप्रैल .”
14 अप्रैल को आरसीबी को अपने होम ग्राउंड यानी चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के साथ मुकाबला खेलना है. साफ है कि इसी मुकाबले से कोहली की भी आईपीएल 10 के मैदान ए जंग में वापसी होगी. वैसे विराट कोहली की वापसी का इंतजार ना सिर्फ आईपीएल कर रहा है, बल्कि उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को भी है. आरसीबी ने अब तक इस सीजन में खेले 3 में से 2 मैच हारे हैं.
IPL 2016 में 4 शतक
ऐसे में चैलेंजर्स के लिए कोहली की भूमिका और जरूरत दोनों बढ़ गई है. IPL के पिछले सीजन में कोहली ने एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. एक सीजन में उन्होंने 4 शतक लगाने का कीर्तिमान रचा था. आरसीबी में डीविलियर्स की वापसी पहले ही हो चुकी है. पंजाब के खिलाफ मैच में एबी अकेले पड़ गए थे.
ऐसे में विराट और एबी साथ होंगे तो नजारा कैसे होगा इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं. साल 2016 में विराट कोहली ने 10 टाकों के साथ आईपीएल खेला था और क्या खूब खेला था. इस बार तो वो फिट होकर आ रहे हैं, यानि गेंदबाजों की रातों नींद उड़ने वाली है.