पुणे : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 9वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुणे को 97 रनों से मात दी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए. जिसके जवाब में पुणे की टीम ने 16.1 ओवर में 108 रनों पर ही सिमट गई.
पुणे को पहला झटका 24 रनों के स्कोर पर लगा. कप्तान अजिंक्य रहाणे (10) जहीर खान की गेंद पर सैमसन को कैच थमा बैठे. 34 रनों के स्कोर पर पुणे का दूसरा विकेट भी गिर गया. जहीर खान ने एक बार फिर से विकेट झटकते हुए मयंक अग्रवाल (20) को मॉरिस के हाथों कैच आउट करा दिया.
दनादन गिरे विकेट
पुणे की पारी अभी संभली भी नहीं थी की टीम को तीसरा झटका भी लग गया. 49 रनों के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में राहुल त्रिपाठी (10) को मॉरिश ने नादिम के हाथों कैच आउट करा दिया. पुणे का 50 का स्कोर पार होते ही दिल्ली ने चौथा झटका भी दे दिया. 52 रनों के स्कोर पर नदीम ने फाफ डु प्लेसिस (8) को पंत के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया.
आधी टीम लौटी पैवेलियन
जल्द ही 54 रनों के स्कोर पर पुणे को पांचवा झटका भी लग गया. बेन स्टोक्स (2) कमिंस की गेंद पर पंत को कैच थमा बैठे. महेंद्र सिंह धोनी भी अपने बल्ले से कुछ कमान नहीं दिखा पाए और 79 रनों के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हो गए. धोनी (11) अमित मिश्रा की गेंद पर करुण नायर को कैच थमा बैठे.
दिल्ली की धारदार गेंदबाजी यहीं नहीं रुकी. 94 रनों के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में रजत भाटिया (16) को मिश्रा ने मॉरिश के हाथों कैच आउट कराया. अभी पुणे की टीम का स्कोर 100 रन पहुंचा ही था कि जहीर खान ने दीपक चाहर (14) को पंत के हाथों कैच आउट किया.
107 रनों के स्कोर पर पुणे को 9वां झटका भी लग गया. मिश्रा ने एक ओर झटका देते हुए 9वें विकेट के रूप में एडम जंपा (5) को सैमसन के हाथों कैच आउट करा दिया. आखिरी विकेट के रूप में 108 रनों के स्कोर पर अशोक डिंडा (7) को पैट कमिंस की गेंद पर मिश्रा ने कैच आउट किया. दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा और कप्तान जहीर खान ने 3-3 विकेट, कमिंस ने 2 विकेट और नदीम और मॉरिश ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम:
जहीर खान (कप्तान), आदित्य तारे, सैम बिलिंस, करुण नायर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, कोरी एंडरसन, क्रिस मॉरिस, पॅट कमिंस, अमित मिश्रा और शाहबाज नदीम.
राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, राहुल त्रिपाठी, महेंद्र सिंह धोनी, मयंक अग्रवाल, रजत भाटिया, दीपक चाहर, अशोक डिंडा, बेन स्टोक्स, एडम जंपा और इमरान ताहिर.