Advertisement
  • होम
  • खेल
  • नोट कर लीजिए ये तारीख, विराट कोहली करने वाले हैं मैदान पर वापसी

नोट कर लीजिए ये तारीख, विराट कोहली करने वाले हैं मैदान पर वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 की शुरुआत हुए एक सप्ताह हो चुका है. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब भी अपने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के खेलना का इंतजार है. लेकिन अब जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला है और कोहली मैदान पर वापसी करने वाले हैं.

Advertisement
  • April 11, 2017 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 की शुरुआत हुए एक सप्ताह हो चुका है. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब भी अपने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के खेलना का इंतजार है. लेकिन अब जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला है और कोहली मैदान पर वापसी करने वाले हैं.
 
 
आरसीबी ने आईपीएल सीजन 10 में अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं. इनमें से टीम ने सिर्फ एक में जीत दर्ज की है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इन तीनों मुकाबले में ही टीम को विराट की कमी खली है. लेकिन अब विराट ने जल्द ही वापसी करने के संकेत दे दिए हैं और 14 अप्रैल को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच से होने वाले मुकाबले में वापसी कर सकते हैं.
 
विराट ने अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट कर इसका ऐलान किया है. उन्होंने एक वीडियो अटैच करते हुए लिखा है ‘मैदान पर आने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता. लगभग वहीं हुं, 14 अप्रैल.’ विराट के इस पोस्ट का मतलब निकाला जाए तो विराट 14 अप्रैल को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल सकते हैं. अगर विराट वापसी करते हैं तो आईपीएल में आरसीबी टीम को और ज्यादा मजबूती मिलेगी.
 

Can’t wait to get back onto the field. Almost there now . 14th April ⏳

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 
हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से वो मैदान से दूर हैं. विराट को कंधे में चोट आई थी. जिसकी वजह से वो चौथे टेस्ट में भी नहीं उतरे थे. इसके बाद आईपीएल में खेलने को लेकर उन्होंने कहा था कि वो जब तक 120 फीसदी फिट नहीं हो जाते तब तक आईपीएल में नहीं खेलेंगे क्योंकि उनकी प्राथमिकता चैंपियंस ट्रॉफी है.

Tags

Advertisement