पुणे. आईपीएल सीजन 10 का 9वां मैच आज राइजिंग पुणे सुपरज्वायंट्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच रात 8 बजे से खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के लिए बहुत ही खास है. क्योंकि दिल्ली ने अभी तक एक मैच खेला है जिसमें टीम को हार मिली है.
दूसरी ओर सीजन का अपना तीसरा मैच खेलने वाली पुणे टीम के लिए भी जीत बेहद खास है क्योंकि टीम अपना पिछला मुकाबला पंजाब से हार चुकी है. ऐसे में पुणे को हार से वापसी के लिए दिल्ली को हराना होगा.
वहीं आईपीएल प्वाइंट टेबल की बात करे तो पुणे दो मैच में एक हार और एक जीत के साथ चौथे नंबर पर है जबकि दिल्ली ने अभी तक एक मैच खेला है जिसमें उसको हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट टेबल में दिल्ली की टीम नीचे से दूसरे नंबर पर है जबकि उपर से सातवें नंबर है. टेबल प्वाइंट में अभी सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर है. टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं दोनों में जीत मिली है.
यह मैच पुणे के विकेटेकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के लिए भी खास माना जा रहा है. क्योंकि धोनी पिछले मैचों टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाएं हैं. उनका बल्ला अभी भी खामोश है. चर्चा तो ये भी है कि एमएस धोनी को आज आखिरी मौका दिया जा सकता है.
इसकी उम्मीद उस समय तब और बढ़ गई जब पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयनका ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कप्तान स्मिथ की बड़ाई करते हुए धोनी को टारगेट किया था.
आईपीएल 10 की पोइंट्स टेबल और शेड्यूल जानने के लिए यहां क्लिक करें
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…