नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में आठवां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में हाशिम आमला की शानदार बल्लेबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. पंजाब ने आरसीबी को 8 विकटों से मात देकर मैच पर कब्जा किया.
ये रही मैच की खास बातें…
1. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसका टीम को फायदा नहीं मिला और मैच हार गई.
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 148 रन बनाए.
3. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 150 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया. पंजाब ने 5.3 ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
4. आरसीबी की ओर से एबी डीविलियर्स ने अर्धशतक ठोका. 46 गेंदों पर डीविलियर्स ने शानदार 9 छक्के और 3 चौकों की मदद से 89 रनों की पारी खेली.
5. 15 ओवर तक पंजाब ने शानदार गेंदबाजी कर आरसीबी पर दबाव बना रखा था लेकिन आखिरी 5 ओवर में पंजाब ने 77 रन लुटा दिए.
6. पंजाब की ओर से हाशिम आमला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकिय पारी खेली. 38 गेंदों में खेली गई इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
7. पंजाब के कप्तान ग्लैन मैक्सवेल ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 43 रन बनाए. मैक्सवेल ने अपनी पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाई.
8. आरसीबी की टीम से विराट कोहली और स्टार बल्लेबाजी क्रिस गेल दोनों ही इस मैच से बाहर रहे.
9. पंजाबी की टीम ने आईपीएल सीजन 10 में अब तक खेले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं आरसीबी ने 3 मुकाबले में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है.
10. मैच में कुल 20 छक्के लगे. इनमें से आरसीबी ने कुल 11 छक्के लगाए. तो वहीं पंजाब ने 9 छक्के जड़े.