Categories: खेल

PWL के 25 खिलाड़ी UWW की ताज़ा रैंकिंग के अलग-अलग वजनों में टॉप टेन में

नई दिल्ली :  भारत की साक्षी मलिक और संदीप तोमर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की ताज़ातरीन रैंकिंग में टॉप टेन खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रहे. वहीं पीडब्ल्यूएल में भाग ले चुके कुल 25 खिलाड़ी अलग-अलग वजन वर्गों में टॉप टेन में रहे. इनमें 11 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। इनमें सबसे ज़्यादा आठ खिलाड़ी हरियाणा हैमर्स से हैं.
रियो ओलिम्पिक में महिलाओं के 58 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक इस रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं. वहीं पुरुषों के 57 किलो के मौजूदा एशियाई चैम्पियन संदीप तोमर इस सूची में सातवें स्थान पर हैं. संदीप भी रियो में भाग लेने वाले सात भारतीय पहलवानों के दल में शामिल थे.
इस सूची में पीडब्ल्यूएल के तीन खिलाड़ी अपने-अपने वजन में टॉप रैंकिंग पर हैं जिनमें ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियन जॉर्जिया के व्लादीमिर खिनचेंगाशिवली 57 किलो में, वर्ल्ड चैम्पियन रूस के मैगमोद कुर्बानालिऊ 70 किलो में और ओलिम्पिक चैम्पियन कनाडा की एरिका वीब महिलाओं के 75 वर्ग में शामिल हैं.  दोनों वर्गों में पीडब्ल्यूएल के दो-दो खिलाड़ी इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
अज़रबेज़ान के टोगरुल असगारोव 65 किलो में और अज़रबेज़ान के ही जैब्रिएल हसानोव 74 किलो में दूसरे स्थान पर हैं जबकि महिलाओं में अज़रबेज़ान की मारिया स्टैडनिक 48 किलो में और बेलारूस की मारिया मामाशुक 63 किलो में दूसरी रैंकिंग पर हैं. पीडब्ल्यूएल में भाग ले चुकीं कुल तीन महिलाएं इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. ये तीन खिलाड़ी हैं – 53 किलो में स्वीडन की सोफिया मैटसन, 58 किलो में ट्यूनीशिया की मारवा आमरी और 69 किलो में स्वीडन की जेनी फ्रेनसन। इन तीनों खिलाड़ियों ने रियो ओलिम्पिक में कांस्य पदक हासिल किया था.
इस सूची में जहां महिलाओं में जापान, चीन, अज़रबेज़ान, अमेरिका, रूस, स्वीडन और हंगरी का दबदबा है, वहीं पुरुषों में रुस, अमेरिका, अज़रबेज़ान, ईरान और जार्जिया के खिलाड़ियों का दबदबा है. इसके अलावा चार बार की ओलिम्पिक चैम्पियन जापान की काओरी इचो जहां साक्षी मलिक के 58 किलो वजन में टॉप पर हैं, वहीं ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियन जापान की एरी टोसाका 48 किलो वर्ग में टॉप पर हैं.
इस बारे में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि साक्षी विवाह की वजह से एशियाई चैम्पियनशिप में नहीं उतर रहीं लेकिन वह कुश्ती में गम्भीर हैं और आने वाले समय में वह अपनी रैंकिंग में लम्बी छलांग लगाएंगी. वहीं संदीप तोमर में भी अपनी रैंकिंग को सुधारने को लेकर काफी सम्भावनाएं हैं. बाकी हम ज़्यादा जूनियर खिलाड़ियों पर केंद्रित हैं। उन्हें विश्वास है कि जूनियर वर्ग के कई खिलाड़ी इस रैंकिंग में जगह बनाने में क़ामयाब होंगे. अलग-अलग वजनों में टॉप टेन पर रहने वाले पीडब्ल्यूएल के 25 खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है –
पुरुष – 57 किलो – व्लादीमिर खिनचेंगाशिवली (एनसीआर पंजाब)-I, संदीप तोमर (हरियाणा हैमर्स) –VII, 65 किलो – टोगरुल असगारोव (एनसीआर, पंजाब) II, एम गैनज़ोरिग (यूपी वॉरियर्स, सीज़न 1) V, इख्तियोर नवरूज़ोव (दिल्ली वीर, सीज़न 1) IV, इलियास बेकबुलातोव (एनसीआर पंजाब)VIII, 70 किलो – मैगमोद कुर्बानालिऊ (हरियाणा हैमर्स) I, 74 किलो – जैब्रिएल हसानोव (मुम्बई महारथी) II, लीवान लोपेज (हरियाणा हैमर्स) VII, 97 किलो – एलिज़बार ओदिकाद्ज़े (जयपुर निंजास) V, अब्दुसलाम गाडिसोव (हरियाणा हैमर्स)VIII
महिलाएं – 48 किलो –मारिया स्टैडनिक (दिल्ली सुल्तांस) II, एलित्सा यानकोवा (यूपी दंगल) IV, 53 किलो – सोफिया मैटसन (हरियाणा हैमर्स) III, ओडुनायो (एनसीआर पंजाब) VII, बेत्ज़ाबेथ आर्गुएलो (जयपुर निंजास) VIII,  55 किलो – तात्याना किट (हरियाणा हैमर्स) VII, 58 किलो – मारवा आमरी (हरियाणा हैमर्स) III, साक्षी मलिक (दिल्ली सुल्तांस) V, 60 किलो – ओक्साना हरहेल (हरियाणा हैमर्स) IX, 63 किलो – मारिया मामाशुक (यूपी दंगल) IX,  69 किलो – जेनी फ्रेनसन (जयपुर निंजास) – III, 75 किलो – एरिका वीब (मुम्बई महारथी) I, वैसलिसा मारज़ाल्यूक (एनसीआर पंजाब) – V
admin

Recent Posts

इन 4 प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! बुमराह समेत ये बड़े नाम बाहर

Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…

2 hours ago

रोहित शर्मा का क्रिकेट में भविष्य समाप्त हो चुका, इस दिग्गज ने कह दी ये बात

Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…

2 hours ago

केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, सरकारी तेल कंपनियों को मिलेगा 35 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी

द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…

2 hours ago

महाकुंभ में सेवा करने पहुंचे गौतम अडानी, श्रद्धालुओं को बांटेंगे प्रसाद

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…

2 hours ago

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलकर भारत लौटे नितीश रेड्डी का हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर गूंजे ढोल-नगाड़े

Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…

2 hours ago

फिल्म गेम चेंजर की धमाकेदार एडवांस बुकिंग, हुई 13.87 करोड़ रुपये की कमाई

फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…

2 hours ago