Advertisement
  • होम
  • खेल
  • KXIPvsRCB: एबी डीविलियर्स का अर्धशतक, पंजाब को मिला 149 रन का टारगेट

KXIPvsRCB: एबी डीविलियर्स का अर्धशतक, पंजाब को मिला 149 रन का टारगेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में आठवां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
  • April 10, 2017 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इंदौर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में आठवां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 148 रन बना लिए हैं.
 
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पहला झटका कप्तान शेन वॉटसन के रूप में लगा. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रनों के स्कोर पर अक्सर पटेल ने वॉटसन (1) की गिल्लियां बिखेर कर चलता किया. जल्द ही 18 रनों के स्कोर पर दूसरे ओपनर विष्णु विनोद को संदीप शर्मा ने आउट किया. विष्णु (7) मैक्सवेल को कैच थमाकर पैवेलियन लौट गए.
 
एरोन ने दिए झटके
इसके बाद वरुण एरोन ने आरसीबी को तीसरा झटका भी दे दिया. 22 रनों के स्कोर पर केदार जाधव (1) को एरोन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद एबी डीविलियर्स और मनदीप सिंह ने आरसीबी के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया. दोनों की जोड़ी को ऐरोन ने तोड़ा. 68 रनों के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में मनदीप सिंह (28) पर एरोन की गेंद पर साहा को कैच थमा बैठे.
 
डीविलियर्स की शानदार पारी
आरसीबी की ओर से एबी डीविलियर्स एक छोर संभाले हुए थे. संभलकर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अर्धशतक भी ठोक दिया. 46 गेंदों पर डीविलियर्स ने शानदार 9 छक्के और 3 चौकों की मदद से 89 रनों की पारी खेली. इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी ने नाबाद 18 रनों की पारी खेली.
 
15 ओवर तक पंजाब ने आरसीबी पर दबाव बना रखा था लेकिन आखिरी 5 ओवर में पंजाब ने 77 रन लुटा दिए. पंजाब की ओर से वरुण एरोन ने 2 विकेट, अक्सर पटेल और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट झटका है.
 
आईपीएल 10 की पोइंट्स टेबल और शेड्यूल जानने के लिए यहां क्लिक करें
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम-
शेन वॉटसन (कप्तान), मनदीप सिंह, एबी डीविलियर्स, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, इकबाल अबदुल्ला, पवन नेगी, विष्णु विनोद और बिली स्टैंलेक.
 
किंग्स इलेवन पंजाब टीम-
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम आमला, मनन वोहरा, डेविड मिलर, अक्सर पटेल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, मार्कस स्टोनिस, टी.नटराजन और वरुण एरोन.

Tags

Advertisement