Advertisement
  • होम
  • खेल
  • RCB ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला

RCB ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में आठवां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
  • April 10, 2017 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इंदौर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में आठवां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीता है.
 
 
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में रात 8 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आईपीएल सीजन 10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अभी तक 2 मुकाबले खेल चुकी है. इनमें से टीम को एक में जीत तो एक में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी ने इस सीजन का पहला मुकाबला हैदराबाद के हाथों गंवा दिया था. जिसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में सीजन की पहली जीत दर्ज की थी.
 
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन में अभी तक एक ही मुकाबला खेला है. जिसमें उसने जीत दर्ज की है. पंजाब ने अपने पहले मुकाबले में पुणे को मात दी थी.
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम-
शेन वॉटसन (कप्तान), मनदीप सिंह, एबी डीविलियर्स, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, इकबाल अबदुल्ला, पवन नेगी, विष्णु विनोद और बिली स्टैंलेक.
 
किंग्स इलेवन पंजाब टीम-
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम आमला, मनन वोहरा, डेविड मिलर, अक्सर पटेल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, मार्कस स्टोनिस, टी.नटराजन और वरुण एरोन.

Tags

Advertisement