Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL2017: इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारतीय खिलाड़ी के साथ की ऐसी हरकत, जानकर रह जाएंगे दंग

IPL2017: इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारतीय खिलाड़ी के साथ की ऐसी हरकत, जानकर रह जाएंगे दंग

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में छठा मुकाबला पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेला गया.

Advertisement
  • April 10, 2017 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में छठा मुकाबला पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में डेविड वार्नर की शानदार पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस पर 9 विकेटों से जीत दर्ज की है. इसके अलावा अपनी खेल भावना से लोगों का दिल भी जीत लिया.
 
 
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने इस मैच में नाबाद 76 रनों की पारी खेली. 45 गेंदों में खेली गई अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके लगाए. वार्नर ने ही आखिर में जीत का छक्का लगया. इस मुकाबले में उन्होंने अच्छी खेल भावना का परिचय भी दिया. जिससे उन्होंने दर्शकों का दिल ही जीत लिया.
 
दरअसल, मैच के दसवें ओवर में मोइनिस हेनरीक्स ने बासिल थंपी की गेंद पर डाउन द ग्राउंड शॉट खेला. जिसके बाद थंपी ने गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन इस बीच उनके एक पैर का जूता निकल गया. इसके बाद जब वॉर्नर रन लेने के लिए दौड़े तो उन्होंने ये देख पहले थंबी को उनका जूता थमाया और उसके बाद अपना रन पूरा किया. उनका ये अंदाज देख दर्शक भी दंग रह गए और उन्हें चीयर करने लगे. 
 
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टे़डियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 136 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे हैदराबाद ने 15.3 ओवर में एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. देखें वीडियो….

Tags

Advertisement