आईपीएल के खुमार में पूरा देश उधर महिला हॉकी टीम ने किया कमाल

वैंकूवर (कनाडा). पूरा देश इस समय आईपीएल के खुमार में है. दूसरी ओर भारत की महिला हॉकी टीम ने हॉकी विश्व लीग राउंड-2 के फाइनल में जगह बना ली है. कप्तान रानी और गुरजीत के शानदान प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने बेलारूस को 4-0 से हरा दिया. फाइनल में उसका मुकबला अब चिली […]

Advertisement
आईपीएल के खुमार में पूरा देश उधर महिला हॉकी टीम ने किया कमाल

Admin

  • April 10, 2017 6:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वैंकूवर (कनाडा). पूरा देश इस समय आईपीएल के खुमार में है. दूसरी ओर भारत की महिला हॉकी टीम ने हॉकी विश्व लीग राउंड-2 के फाइनल में जगह बना ली है. कप्तान रानी और गुरजीत के शानदान प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने बेलारूस को 4-0 से हरा दिया.
फाइनल में उसका मुकबला अब चिली से होगा जिसने अभी तक पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. चिली ने सेमीफाइनल में उरुग्वे को 2-1 से  हराया है.
भारत ने बेलारूस को हराकर फाइनल में जगह बनाने के साथ ही जून-जुलाई में महिला हॉकी विश्व लीग के सेमीफाइनल के लिए भी अपनी सीट पक्की कर ली है.
बात करें बेलारूस के खिलाफ हुए मैच की तो इस मैच में भारत ने शुरू से पूरे खेल में दबदबाए बनाए रखा था और मैदान में ऐसा लग रहा था कि भारतीय खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत होकर उतरी हैं.
बेलारूस को चौथे और नौंवे मिनट में दो पेनाल्ची कॉर्नर भी मिले लेकिन वह उसको गोल में नहीं बदल पाई. भारत की डिफेंस लाइन ने बेलारूस के स्ट्राइकर को आगे नहीं बढ़ने दिया. भारत को भी पहला पेनाल्टी कॉर्नर 13 वें मिनट में मिल गया. इस मौके को गुरजीत कौर ने गोल में बदल दिया.
इसके बाद 20 में मिनट में भी भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और कप्तान रानी ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और गोल कर दिया. भारत अब मुकाबले में 2-0 से आगे था और बेलारूस के हौसले पस्त हो चुके थे.
भारत को तीसरे क्वार्टर में भी कॉर्नर मिले लेकिन वह गोल नहीं बदले जा सके. इसके बाद 33 वें मिनट में भारत को और 40 वें मिनट में बेलारूस को भी पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई भी टीम इसे गोल में नहीं बदल पाई.
40 वें मिनट में कप्तान रानी ने फील्ड गोलकर भारत को 3-0 से बढ़त दिला दी. इस बीच बेलारूस को दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह गोल में नहीं बदल सका. 58 वें मिनट में गुरजीत ने शानदार पेनाल्टी स्ट्रोक किया और भारत को 4-0 से जीत दिला दी.

Tags

Advertisement