नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में छठा मुकाबला पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में डेविड वार्नर की शानदार पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस पर 9 विकेटों से जीत दर्ज की है.
ये रही मैच की खास बातें…
1. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जो कि अंत में जाकर टीम के ही पक्ष में गया.
2. आईपीएल में पहली बार अफगानिस्तान का खिलाड़ी भी खेल रहा है. समराइजर्स हैदराबाद की टीम में खेल रहे राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. तीनों विकेट ही उन्होंने एलबीडब्ल्यू कर झटके. इसके साथ ही वो मैन ऑफ दी मैच भी चुने गए.
3. गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 135 रन बनाए. जोकि इस सीजन 10 का अब तक का सबसे कम स्कोर है.
4. वार्नर ने इस मैच में नाबाद 76 रनों की पारी खेली. 45 गेंदों में खेली गई अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके लगाए.
5. हैदराबाद की ओर से मोइनिस हैनरीक्यूस ने भी अर्धशतकिय पारी खेली. मोइनिस ने 39 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाए.
6. वार्नर और मोइनिस की पारियों की बदौलत हैदराबाद ने 15.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही 140 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
7. वार्नर और मोइनिस के बीच 108 रनों की साझेदारी हुई.
8. वार्नर ने दी आखिर में जीत का छक्का लगया.
9. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की जहां ये लगातार दूसरी जीत है. वहीं गुजरात लायंस की ये लगातार दूसरी हार है.
10. इस मैच में कुल 7 छक्के लगे. इसमें से गुजरात की टीम ने महज 2 छक्के लगाए. वहीं हैदराबाद की टीम ने 5 छक्के लगाए.