हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में छठा मुकाबला पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में डेविड वार्नर की शानदार पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस पर 9 विकेटों से जीत दर्ज की है.
गुजरात लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए. 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई हैदराबाद की टीम को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा. 32 रनों के स्कोर पर धवन (9) प्रवीण कुमार की गेंद पर मैक्कुलम को कैच थमा बैठे. इसके बाद एक छोर से डेविड वार्नर ताबड़तोड़ रन बरसा रहे थे. वार्नर का मोइनिस हैनरीक्यूस ने भी बखूबी साथ दिया.
वार्नर का अर्धशतक
दोनों ने टीम की कमान संभाली और टीम को जीत दिला दी. वार्नर ने इस मैच में नाबाद 76 रनों की पारी खेली. 45 गेंदों में खेली गई अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके लगाए. वार्नर ने दी आखिर में जीत का छक्का लगया.
वार्नर के अलावा मोइनिस ने भी अर्धशतकिय पारी खेली. मोइनिस ने 39 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. दोनों की इन पारियों की बदौलत हैदराबाद ने 15.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 140 पर बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच 108 रनों की साझेदारी हुई.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम-
डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइनिस हैनरीक्यूस, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, नमन ओझा (विकेटकीपर), बेन कटिंग, बीपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, रशीद खान, आशीष नेहरा.
गुजरात लायंस टीम-
सुरेश रैना (कप्तान), जेसन रॉय, ब्रेंडन मैक्कुलम, एरोन फिंच, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ड्वेन स्मिथ, प्रवीण कुमार, बेसिल थम्पी, तेजस बोरोक, धवल कुलकर्णी, शिविल कौशिक.