Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL2017: पिता की मौत के बाद इस खिलाड़ी ने थामा बल्ला, जड़ा अर्धशतक

IPL2017: पिता की मौत के बाद इस खिलाड़ी ने थामा बल्ला, जड़ा अर्धशतक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में पांचवा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 15 रनों से मात दी.

Advertisement
  • April 9, 2017 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में पांचवा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 15 रनों से मात दी. दिल्ली की टीम भले ही इस मुकाबले में हार गई हो लेकिन दिल्ली के खिलाड़ी ऋषभ पंत ने सभी का दिल जीत लिया.
 
 
इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई. जिसके जवाब में उतरी दिल्ली की टीम 9 विकेटों के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई.
 
शानदार बल्लेबाजी
इस मुकाबले में दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए और अर्धशतक जड़ा. पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 57 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. ऋषभ पंत की पारी इस लिए भी काफी मायने रखती है क्योंकि बाएं हाथ इस बल्लेबाज के पिता का 4 अप्रैल को निधन हो गया था. अंतिम संस्‍कार के लिए उन्‍हें टीम को छोड़ रुड़की जाना पड़ा. पिता की अचानक मौत ऋषभ पंत के लिए एक बड़े झटके के सामन थी.
 
 
हालांकि फिर भी इस खिलाड़ी ने खुद पर बखूबी नियंत्रण रखा और पिता का अंतिम संस्‍कार करके वापस मैदान पर लौटे. मैदान पर बल्ला थामते ही उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली.

Tags

Advertisement