हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में छठा मुकाबला पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही हैदराबाद को जीत के लिए 136 रनों का टारगेट मिला है.
हैदराबाद ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान ने टीम को पहली सफलता दिलाई. राशिद खान ने 35 रनों के स्कोर पर ब्रेंडन मैक्कुलम (5) को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया.
गुजरात की ओर से एक छोर से जेसन रॉय टीम की कमान संभाले हुए थे. 37 रनों के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने टीम को दूसरी सफलता भी दिला दी. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे जेसन रॉय (31) दूसरे विकेट के रूप में शिखर धवन को कैच थमा बैठे.
राशिद का जलवा
जल्द ही गुजरात को राशिद खान ने तीसरा झटका भी दे दिया. तीसरे विकेट के रूप में एरोन फिंच (3) को एलबीडब्ल्यू आउट कर पैवेलियन वापस भेज दिया. राशिद खान का जलवा यहीं नहीं रूका. 57 रनों के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में राशिद ने कप्तान सुरेश रैना (5) को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर वापस भेज दिया.
जोड़ी पर लगाई लगाम
इसके बाद गुजरात की दिनेश कार्तिक और ड्वेन स्मिथ ने पारी संभाली और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया. दोनों की साझेदारी रंग जमाने ही लगी थी कि भुवनेश्वर कुमार ने इस जोड़ी पर लगाम लगा दी और गुजरात को स्मिथ के रूप में पांचवा झटका भी दे दिया. 113 रनों के स्कोर पर स्मिथ (37) का कैच विजय शंकर ने लपका.
स्मिथ के बाद छठे विकेट के रूप में कार्तिक भी चलते बने. 114 रनों के स्कोर पर आशीष नेहरा की गेंद पर दिनेश कार्तिक (30) नमन ओझा को कैच थमा बैठे. दनादन विकेट के दौर में 115 के स्कोर पर धवन कुलकर्णी (1) भी रन आउट हो गए. अंत में प्रवीण कुमार (7) और बेसिल थम्पी (13) नाबाद रहे.
हैदराबाद की ओर से अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 2 और आशिष नेहरा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम-
डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइनिस हैनरीक्यूस, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, नमन ओझा (विकेटकीपर), बेन कटिंग, बीपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, रशीद खान, आशीष नेहरा.
गुजरात लायंस टीम-
सुरेश रैना (कप्तान), जेसन रॉय, ब्रेंडन मैक्कुलम, एरोन फिंच, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ड्वेन स्मिथ, प्रवीण कुमार, बेसिल थम्पी, तेजस बोरोक, धवल कुलकर्णी, शिविल कौशिक.