मुंबई: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकार केवल अपने मैदान में शानदार प्रदर्शन की वजह से ही सबसे चहेते नहीं बने हैं, बल्कि मैदान के बाहर अच्छे बर्ताव के लिए भी जाने जाते हैं. सचिन अब लोगों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की सलाह दे रहे हैं.
दरअसल, सचिन ने आज एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में सचिन दो लड़कों को डांटते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो अपनी गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं.
वीडियों में सचिन इन दोनों लड़ते को डांटते हुए कहते सुनाई दे रहे हैं कि प्रॉमिस करो, नेक्स्ट टाइम हेलमेट डालोगे. दरअसल दोनों लड़कों ने हेलमेट नहीं पहना था. इस दौरान कई लोग उनकी गाड़ी के सामने से सेल्फी लेते हुए भी दिख रहे हैं.
वहीं वीडियो में सचिन आगे दोनों लड़कों से कह रहे हैं कि हेलमेट पहनों. बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना आपके लिए खतरनाक है. जिंदगी बहुत कीमती है. तभी पीछे से आ रहे एक और बाइक सवार को इशारा करते हुए सचिन कहते हैं कि हेलमेट पहनों भाई…हेलमेट…
बता दें कि सचिन इनदिनों अपने गाने को लेकर काफी चर्चा में हैं. गाना कई मायनों में सचिन के लिए खास है क्यों कि ये गाना किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि क्रिकेट के लिए गाना गाया है.इस गाने को सुनकर आपके अंदर क्रिकेट को लेकर जुनून दोगुना हो जाएगा.
इस गाने के बोल, ‘क्रिकेट वाली बीट पे’ है. इस गाने में सचिन ने वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, कपिल देव, संजय मांजरेकर, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि सचिन ने अपने गाने में विनोद कांबली का भी नाम लिया है.