आज टूट सकते हैं कई रिकॉर्ड, लग सकता है रनों का अंबार क्योंंकि मैदान में उतरेंगे ये दो बल्लेबाज

दक्कन. आज का पहला मैच गुजरात लायंस और पिछले साल आईपीएल के चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. गुजरात लायंस अपना पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों बुरी तरह से हार चुकी है. अब गुजरात के सामने इसस टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने की बड़ी चुनौती होगी. वहीं हैदराबाद के पास युवराज […]

Advertisement
आज टूट सकते हैं कई रिकॉर्ड, लग सकता है रनों का अंबार क्योंंकि मैदान में उतरेंगे ये दो बल्लेबाज

Admin

  • April 9, 2017 7:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दक्कन. आज का पहला मैच गुजरात लायंस और पिछले साल आईपीएल के चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. गुजरात लायंस अपना पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों बुरी तरह से हार चुकी है.
अब गुजरात के सामने इसस टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने की बड़ी चुनौती होगी. वहीं हैदराबाद के पास युवराज सिंह जैसा टी-20 का दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई मोइसेस हेनरिक्स और बेन कटिंग जैसे ऑलराउंडर भी हैं.
हालांकि गुजरात लॉयंस के पास भी दिग्गज खिलाडियों की फौज है. जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम, सुरेश रैना, स्मिथ, दिनेश कार्तिक, और रवींद्र जाडेजा जैसे बल्लेबाज हैं. इनमें अगर मैकुलम का बल्ला चल जाएगा तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधड़ सकती है.
यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन की बल्लेबाजी पर भी सबकी नजरें होंगी. काफी दिनों से इस बल्लेबाज का बल्ला खामोश है और उनके फैन इस टूर्नामेंट में पुराने अंदाज को देखना चाहेंगे.
 
यह है टीमें
गुजरात लायंस : ब्रेंडन मैकुलम ड्वेन स्मिथ ड्वेन ब्रावो दिनेश कार्तिक सुरेश रैना मुनाफ पटेल रवींद्र जडेजा प्रवीण कुमार हारून फिंच जेम्स फॉल्कनर प्रदीप सांगवान मनप्रीत गोनी शादाब जकाती धवल कुलकर्णी जेसन रॉय शेली शौर्य चिराग सूरी ईशान किशन नाथु सिंह शिविल कौशिक जयदेव शाह अक्षदीप नाथ तुलसी थाम्पी शुभम अग्रवाल प्रथम सिंह तेजस बराकासनराइजर्स
हैदराबाद:  आशीष नेहरा युवराज सिंह शिखर धवन बिपुल शर्मा केन विलियमसन नमन ओझा मोइसेस हेनरिक्स डेविड वार्नर अभिमन्यु मिथुन मोहम्मद नबी बेन लाफलिन बेन कटिंग क्रिस जॉर्डन सिद्धार्थ कौल प्रवीण तांबे एकलव्य द्विवेदी मुस्तफ़ीज़ुर रहमान तन्मय अग्रवाल रशीद खान मोहम्मद सिराज भुवनेश्वर कुमार बरिंदर सरेन विजय शंकर दीपक हुड्डा रिंकी भुई

Tags

Advertisement