Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL2017: इमरान ताहिर के आगे भारी पड़े ग्लेन मैक्सवेल, ये रही चौथे मैच की 10 बड़ी बातें

IPL2017: इमरान ताहिर के आगे भारी पड़े ग्लेन मैक्सवेल, ये रही चौथे मैच की 10 बड़ी बातें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में चौथा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने 6 विकेटों से पुणे पर जीत दर्ज की.

Advertisement
  • April 8, 2017 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में चौथा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने 6 विकेटों से पुणे पर जीत दर्ज की.
 
 
ये रही मैच की खास बातें…
 
1. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जो कि आखिर में जाकर पंजाब के ही पक्ष में गया.
 
2. पंजाब की टीम ने पहले ही ओवर में पुणे के ओपनर मयंक अग्रवाल को आउटकर पुणे की टीम को दबाव में ला दिया.
 
3. पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले पुणे की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ इस बार ज्यादा रन नहीं बना पाए. स्मिथ ने 27 गेंदों में 26 रन बनाए.
 
4. महेंद्र सिंह धोनी इस बार पूरी तरह से नाकाम रहे. धोनी ने 11 गेंदें खेलकर महज 5 रन ही बनाए.
 
5. पुणे की ओर से इस सीजन के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने स्टोक्स ने पुणे की टीम को संभाला और मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए. स्टोक्स ने 32 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली.
 
 
6. शुरुआत में दबाव में दिख रही पुणे ने अंत तक पंजाब के सामने 163 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया.
 
7. पुणे के गेंदबाज इमरान ताहिर का जलवा इस मैच में भी देखने को मिला. ताहिर ने पंजाब के 2 बल्लेबाजों को पैवेलियन वापस भेजा.
 
8. पंजाब के कप्तान ग्लैन मैक्सवेल ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 20 गेंदों पर शानदार 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 44 रन बनाए.
 
9. ग्लैन मैक्सवेल और डेविड मिल्लर ने मिलकर 79 रनों मजबूत साझेदारी की. जिसकी बदौलत टीम ने 164 रनों की लक्ष्य 1 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया.
 
10. इस मैच में कुल 16 छक्के लगे. इसमें से पुणे की टीम ने 7 छक्के लगाए तो वहीं पंजाब की ओर से 9 छक्के लगे.

Tags

Advertisement