Advertisement
  • होम
  • खेल
  • RCBvsDD: केदार जाधव की शानदार बल्लेबाजी, दिल्ली को मिला 158 रनों का लक्ष्य

RCBvsDD: केदार जाधव की शानदार बल्लेबाजी, दिल्ली को मिला 158 रनों का लक्ष्य

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में पांचवा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
  • April 8, 2017 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में पांचवा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए.
 
 
बेंगलुरु को पहला झटका  क्रिस गेल के रूप में लगा. 26 रनों के स्कोर पर क्रिस मॉरिस की गेंद पर गेल (6) संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. इसके बाद 41 रनों के स्कोर पर पैट कमिन्स ने मनदीप सिंह की गिल्लियां बिखेर कर रख ही. दूसरे विकेट के रूप में 12 रन बनाकर मनदीप चलते बने.
 
 
55 रनों के स्कोर पर बेंगलुरु का तीसरा विकेट भी गिर गया. कप्तान शेन वॉटसन 24 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद केदार जाधव और स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम की कमान संभाली. तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जाधव ने अर्धशतक भी ठोक डाला. 121 रनों के स्कोर पर आरसीबी को स्टुअर्ट बिन्नी के रूप में चौथा झटका लग गया. बिन्नी 16 रन बनाकर जहीर की गेंद पर बिलिंग्स को कैच थमा बैठे.
 
142 रनों के स्कोर पर आरसीबी का पांचवा विकेट भी गिर गया. विष्णु विनोद 9 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके एक गेंद बाद ही धमाकेदार पारी खेल रहे केधार जाधव भी अपना विकेट गंवा बैठे. 69 रनों की पारी खेलकर जहीर की गेंद पर जाधव मॉरिस को कैच थमा बैठे.
 
157 रनों के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में पवन नेगी (10) और आठवें विकेट के रूप में टाइमल मिल्स (0) आउट हो गए. इसके साथ ही दिल्ली को जीत के लिए 158 रनों का टारगेट मिला है.
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम-
शेन वॉटसन (कप्तान), क्रिस गेल, मनदीप सिंह, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, इकबाल अबदुल्ला, पवन नेगी, विष्णु विनोद और बिली स्टैंलेक.
 
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम-
जहीर खान (कप्तान), सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, अमित मिश्रा, पैट कमिन्स, आदित्य तारे, कार्लोस ब्रैथवेट और शाहबाज नदीम.

 

Tags

Advertisement