बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में पांचवा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जाएगा. आज रात 8 बजे ये मैच होगा.
शनिवार को दूसरा और सीजन का 5वां मुकाबला खेला बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाएगा. पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच होगा. दिल्ली का जहां ये इस सीजन का पहला मैच होगा वहीं आरसीबी का ये दूसरा मैच होगा.
पहली जीत
इस मैच में आरसीबी इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी वहीं दिल्ली की टीम सीजन 10 का जीत से आगाज करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में ये भिडंत होगी. बेंगलुरु की टीम अपना मुकाबला पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाज के हाथों गंवा चुकी. जिसके बाद विराट कोहली की गैर-मौजुदगी में टीम अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.
आरसीबी का पलड़ी भारी
टीम की बात करें तो आरसीबी में विराट कोहली, केएल राहुल और एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में पहले मैच में बेअसर रही है. आरसीबी को काफी हद तक स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल से उम्मीदे हैं. जिसके कारण बेंगलुरु का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.
वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स भी आरसीबी की ही तरह खिलाड़ियों के चोट से परेशान है. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी डि कॉक उंगली में चोट के कारण बाहर हैं तो जेपी डूयमिनी ने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया है. इसके अलावा बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चिकन पॉक्स के कारण टीम से बाहर हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में इनमें से 11 खिलाड़ी खेंलेगे-
शेन वॉटसन, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, श्रीनाथ अरविंद, अबु नेचिम, तबरेज शम्सी, प्रवीण दुबे, इकबाल अबदुल्ला, अक्षय कार्नेवार, क्रिस जोर्डन, विक्रमजीत मलिक, परवेज रसूल, हर्षल पटेल, केन रिचर्डसन, सचिन बेबी, डेविड विसे, विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स.
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में इनमें से 11 खिलाड़ी खेंलेगे-
सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन, कोरी एंडरसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, क्रिस मौरिस, मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा, जहीर खान (कप्तान), कागिसो रबाडा, आदित्य तारे, अंकित बवाने, शशांक सिंह, पैट कमिंस, शाहबाज नदीम, खलील अहमद, मुरुगुन अश्विन, चमान मिलिंद, नवदीप सैनी, प्रत्युष सिंह, कार्लोस ब्राथेवेट, एंजेलो मैथ्यूज, जयंत यादव और श्रेयस अय्यर.