इंदौर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में चौथा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पुणे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. जिसके बाद पंजाब को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला है.
इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई पुणे की टीम से अंजिक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल ने पुणे की ओर से ओपनिंग की. जिसके बाद संदीप शर्मा ने पहले ही ओवर में पुणे की टीम को झटका दे दिया. 1 रन के स्कोर पर मयंक अग्रवाल को शर्मा ने बिना खाता खोले ही बोल्ड कर दिया.
दबाव में पुणे
पहले विकेट के बाद पुणे की टीम दबाव में आ गई. दूसरे विकेट के रूप में रहाणे को टी नटराजन ने चलता किया. रहाणे (19) को मार्कस स्टोनिस के हाथों कैच आउट कराया. 49 रनों के स्कोर पर पुणे की टीम को तीसरा झटका भी लग गया. कप्तान स्टीव स्मिथ को 26 रनों पर स्टोनिस ने वोहरा के हाथों कैच आउट कराया.
पुणे की टीम अभी संभली भी नहीं थी कि चौथे विकेट के रूप में महेंद्र सिंह धोनी भी वापस पैवेलियन लौट गए. 71 रनों के स्कोर पर धोनी को महज 5 रनों पर स्वपनिल सिंह ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर चलता किया. पुणे की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में नाकाम साबित हुआ.
बेन और तिवारी ने संभाला
धोनी के विकेट के बाद बेन स्टोक्स और मनोज तिवारी ने टीम की कमान संभाली. संभलकर खेलते हुए बेन ने अर्धशतक भी ठोक डाला. लेकिन अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद ही अक्सर पटेल की गेंद पर उन्हीं को कैच थमाकर अपना विकेट गंवा बैठे. पांचवे विकेट के रूप में बेन और तिवारी के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई.
132 रनों के स्कोर पर बेन (50) चलते बने. अपनी इस पारी में 32 गेंदों पर बेन ने शानदार 2 चौके और 3 छक्के लगाए. आखिरी ओवर में टीम को छठा झटका भी लग गया. 162 रनों के स्कोर पर डेनियल क्रिश्चन संदीप शर्मा की गेंद पर मैक्सवेल को कैच थमा बैठे. मनोज तिवारी 40 रन बनाकर नाबाद रहे. मनोज तिवारी ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
किंग्स इलेवन पंजाब टीम
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम आमला, मनन वोहरा, डेविड मिलर, अक्सर पटेल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, मार्कस स्टोनिस, टी.नटराजन और स्वपनिल सिंह.
राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम-
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, रजत भाटिया, राहुल चाहर, डेनियल क्रिश्चन, अशोक डिंडा, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी और इमरान ताहिर.